Advertisement

’24 घंटे में चले जाओ…’ घुसपैठियों को CM हिमंत का बड़ा अल्टीमेटम, 5 बांग्लादेशियों को असम छोड़ने का आदेश

जिन लोगों को नोटिस मिला है उनमें 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. नोटिस में 24 घंटे के अंदर इन्हें असम छोड़ने के लिए कहा गया है.

20 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:02 AM )
’24 घंटे में चले जाओ…’ घुसपैठियों को CM हिमंत का बड़ा अल्टीमेटम, 5 बांग्लादेशियों को असम छोड़ने का आदेश

असम (Assam) की हिमंत बिस्वा सरकार घुसपैठियों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड़ में है. प्रशासन अवैध रूप से असम में रह रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में असम के सोनितपुर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच लोगों को तुरंत असम छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है. 

जिन लोगों को नोटिस मिला है उनमें 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. नोटिस में 24 घंटे के अंदर इन्हें असम छोड़ने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, सभी पांच लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और कई सालों से जामुगुरीहाट के ढोबकाटा गांव में रह रहे थे. 

विदेशी नागरिक घोषित 

जिन पांच लोगों को विदेशी नागरिक करार दिया गया है उनमें हनुफा, मरियम नेसा, फातिमा, मनोवरा और आमजद अली शामिल हैं. साल 2006 में दर्ज मामलों के आधार पर यह कार्रवाई शुरू हुई थी. जिसके अंतिम फैसले में इन्हें अब असम खाली करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. असम में घुसपैठियों के खिलाफ चल रहे अभियान में यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

जैसा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार कहते आ रहे हैं कि विदेशी न्यायाधिकरण की ओर से घोषित DFN यानी घोषित विदेशी नागरिक मामलों पर अब तेजी से कार्रवाई होगी, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था और नागरिकता से जुड़े नियमों को मजबूत किया जा सके.

हाल ही में CM हिमंत ने बंगाल में हो रहे SIR के विरोध पर ममता सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा, जो भी बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए, बल्कि अगर वे बांग्लादेश जा रहे हैं तो उनका स्वागत करना चाहिए. 

घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही हिमंत सरकार

असम सरकार घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इससे पहले सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 18 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा. ये सभी अवैध रूप से असम में दाखिल होते हुए पकड़े गए थे. इसके बाद सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इन्हें देश वापस भेजा गया. CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि यह कार्रवाई ‘सीधी और सटीक’ रही. जैसे विराट कोहली का सीधा ड्राइव होता है, वैसे ही हम अवैध घुसपैठियों को सीधे उनकी धरती तक लौटा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें