अमृत भारत स्टेशन योजना: पश्चिम बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन
अग्निमित्रा पॉल ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अमृत भारत परियोजना में पश्चिम बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिससे राज्य के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे सेवाएं और बेहतर होंगी.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल में रेलवे ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 101 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ कई नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत भी की जाएगी. इन ट्रेनों का संचालन प्रधानमंत्री मोदी के बंगाल दौरे पर शुरू किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने आईएएनएस से कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देशभर में करीब 1,300 रेलवे स्टेशनों का पूरी तरह कायाकल्प किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में इस परियोजना पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से काम हो रहा है, जिसमें से 101 स्टेशन राज्य के हैं.
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि विकास सिर्फ स्टेशन बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर सेक्टर में भारत को आगे ले जाने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत एक विकसित देश बने. भारत पहले ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का होगा उद्घाटन
भाजपा विधायक ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदा में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन और स्टेशन योजना विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
अग्निमित्रा पॉल ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अमृत भारत परियोजना में पश्चिम बंगाल के 101 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिससे राज्य के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे सेवाएं और बेहतर होंगी.
जनसभा और छात्रों से संवाद
पीएम मोदी शनिवार को मालदा का दौरा करने वाले हैं और देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो बंगाल के हावड़ा और असम के कामाख्या को जोड़ेगी.
इसके साथ ही उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मालदा टाउन स्टेशन पर स्कूली छात्रों से भी बातचीत करेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement