Advertisement

योगी सरकार का दबदबा देख विदेशी कंपनी दे रही UP के 1000 युवकों को टॉप‑क्लास नौकरी, जानें इस नए प्रोजेक्ट से कितने युवाओं को मिलेगी जॉब

CM Yogi: दुनिया की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल है और फॉर्च्यून 500 में दर्ज कई दिग्गज कंपनियों के साथ काम करती है. इसी मजबूत प्रतिष्ठा और तकनीकी क्षमता को देखते हुए सरकार ने कंपनी को कई तरह के सब्सिडी लाभ भी दिए हैं.

Image Source: Social Media

UP Jobs: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का क्षेत्र इन दिनों निवेश का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. यहाँ लगातार नई-नई कंपनियाँ अपने प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं, जिससे इलाके में उद्योगों की रफ्तार और तेज हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई, जब प्राधिकरण ने देश की प्रमुख ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड को सेक्टर-10 में 23 एकड़ भूमि का आवंटन किया. यह आवंटन पत्र YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा को सौंपा.

अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत बेहद पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है. मिंडा कॉरपोरेशन, जिसे स्पार्क मिंडा ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल है और फॉर्च्यून 500 में दर्ज कई दिग्गज कंपनियों के साथ काम करती है. इसी मजबूत प्रतिष्ठा और तकनीकी क्षमता को देखते हुए सरकार ने कंपनी को कई तरह के सब्सिडी लाभ भी दिए हैं.


क्या बदलेगा - नया प्रोजेक्ट क्या लेकर आएगा?


मिंडा कॉरपोरेशन अपने नए प्रोजेक्ट में हर साल 48 लाख वायरिंग हार्नेस और कनेक्शन सिस्टम तैयार करेगी. यह ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहद जरूरी पार्ट्स होते हैं, जिन्हें हर प्रकार की गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी इस यूनिट के लिए लगभग ₹522.279 करोड़ का बड़ा निवेश कर रही है, जो इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा. उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट से सीधे तौर पर 1,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

 इसके अलावा सप्लाई चेन, ट्रांसपोर्ट, छोटे उद्योग, फूड सर्विस, मेंटेनेंस जैसे कई क्षेत्रों में अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को काम मिलेगा. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के स्थापित होने से यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र उत्तर भारत का एक बड़ा ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा.


क्यों बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा


यह प्रोजेक्ट सिर्फ उद्योग लगाने भर का काम नहीं है, बल्कि इससे पूरे औद्योगिक वातावरण को मजबूती मिलेगी. यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों, डाटा सेंटरों और कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड्स के निवेश से तेजी से विकसित हो रहा है. मिंडा जैसी बड़ी कंपनी का यहाँ आना इस क्षेत्र की विश्वसनीयता और आकर्षण को और बढ़ा देता है.

YEIDA के सीईओ राकेश सिंह ने बताया कि मिंडा कॉरपोरेशन ने अपनी यूनिट लगाने के लिए निवेश मित्र पोर्टल के जरिए आवेदन किया था, जिसे राज्य सरकार ने सभी पहलुओं से जांचने के बाद मंजूरी दी. पूरी प्रक्रिया डिजिटल, तेज और पारदर्शी रही, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ रहा है. इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा, कारोबार बढ़ेगा और नए उद्योग आने का रास्ता और आसान होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →