Advertisement

Yogi की 21 साल पुरानी वीडियो हुई वायरल जब- संसद में कहा था सोनिया के चमचों को बैठाइये!

सोशल मीडिया पर Yogi Adityanath का साल 2004 का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जब भरे सदन में कांग्रेस पर भड़कते हुए यहां तक कह दिया था कि उपसभापति महोदय पहले सोनिया के चमचों को बैठाइये, क्या है पूरा मामला देखिये ये खास रिपोर्ट !

22 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:00 PM )
Yogi की 21 साल पुरानी वीडियो हुई वायरल जब- संसद में कहा था सोनिया के चमचों को बैठाइये!

योगी आदित्यनाथ... देश की राजनीति का ये वो नाम है… जो सत्ता में रहते हैं… तब भी दहाड़ते हैं… और सत्ता से बाहर रहते हैं तब और ज्यादा दहाड़ते हैं… क्योंकि भगवाधारी योगी आदित्यनाथ का राजनीति करने का यही तरीका है… वो कभी किसी से डरते नहीं… जब भी बोलते हैं डंके की चोट पर बोलते हैं... फिर वो चाहे माफियाओं को ललकारना हो… या फिर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना हो…

बात माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी देने की हो या फिर कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी को ढांचा बताकर उसे तोड़ने की हो… यूपी की सत्ता में रहते हुए योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर इसी तरह से दहाड़ते हैं… तो वहीं जब उनके पास यूपी की सत्ता नहीं थी... सिर्फ गोरखपुर के सांसद हुआ करते थे… तब भी इसी मिजाज के साथ भरी संसद में विरोधियों को ललकारते थे... जिसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा योगी आदित्यनाथ का साल 2004 का वो वीडियो जब भरे सदन में कांग्रेस पर भड़कते हुए यहां तक कह दिया था कि उपसभापति महोदय पहले सोनिया के चमचों को बैठाइये…

योगी आदित्यनाथ की ये वीडियो साल 2004 के दिसंबर महीने की है जब संसद में किसी मुद्दे पर वो बोलने के लिए खड़े हुए थे और कांग्रेस सांसद हल्ला करने लगे थे… जिस पर भड़के योगी ने यहां तक कह दिया कि सोनिया के चमचों को बैठाइये...

योगी आदित्यनाथ का करीब 21 साल पुराना ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है... और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं... श्रवण बिश्नोई नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा… योगी आदित्यनाथ ने 20 साल पहले ही सोनिया के चमचों का नामकरण कर दिया था.

दिल्ली बीजेपी नेता अपूर्वा सिंह ने भी योगी की वायरल वीडियो पर लिखा… मुझे आज पता चला योगी जी ने बहुत पहले 2004 में ही कांग्रेसियों के लिए ‘चमचा शब्द’ को ईजात कर दिया था.

यूपी की बीजेपी नेता वंदना गुप्ता ने तो योगी की वीडियो शेयर करते हुए लिखा… निडर और निर्भीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी फायर हैं, सोनिया के चमचों का मार्गदर्शन करते दिखे योगी जी अपने रौद्र रूप में.

ज्योति सिंह ढिल्लों नाम की एक यूजर ने लिखा… योगी आदित्यनाथ जी 2004 में सबसे युवा सांसद थे और उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उनके चमचों की सोनिया गांधी के चमचे कहकर बोलती बंद कर दी थी.

विक्रम सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा… तो “सोनिया के चमचे" इन शब्दों का आविष्कार योगी जी द्वारा 8 दिसंबर 2004 को किया गया था, योगी जी 21 साल पहले भी फायरब्रांड थे.

स्निग्धा नाम की एक यूजर ने तो लिख दिया… अपने बाबा जी का शुरू से स्वैग था.

साल 2004 में संसद में दिया गया योगी आदित्यनाथ का ये भाषण आज करीब 21 साल बाद भी वायरल हो रहा है... और लोग इसी तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं… कोई कह रहा है कि योगी जी ने सोनिया के चमचे जैसे शब्द का अविष्कार किया तो कोई कह रहा है अपने बाबा जी का शुरू से स्वैग था... जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने तो योगी की एक ऐसी वीडियो पोस्ट की जिसमें वो हिंदुओं के लिए आवाज उठा रहे थे…

यह भी पढ़ें

जिस तरह से योग की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देख कर आप समझ सकते हैं कि योगी आदित्यनाथ का ये भौकाल तब है… जब वो सांसद नहीं यूपी जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं... सांसदी तो उन्होंने साल 2017 में ही छोड़ दी थी… जब बीजेपी ने उन्हें यूपी का मुख्यमंत्री बनाया था... उससे पहले साल 1998 से 2014 तक लगातार पांच बार योगी गोरखपुर से सांसद थे… और इसी तरह से संसद में दहाड़ते थे... बहरहाल आपको कौन से योगी पसंद हैं… सांसद योगी या मुख्यमंत्री योगी…

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें