Weight Loss Journey: बिना जिम और डाइटिंग के 6 महीनों में घटाया 25 किलो वजन, साक्षी ने बताए टिप्स
बढ़ने वजन से छुटकारा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, तरह तरह की मंहगी डाइट फॉलो करते हैं, जिम जॉइन तक कर लेते हैं. लेकिन कई बार लोग सोचते हैं की आख़िर जिम जाए बिना और महंगे डाइट प्लान फॉलो किए बिना वजन को कैसे घटाया जाए.
Follow Us:
आज के टाइम में मोटापा सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, मोटापे की समस्या ने कई लोगों को परेशान किया हुआ है, मोटापा ख़राब लाइफ स्टाइल, अन हेल्दी फूड, जंग फूड समेत कई ख़राब आदतों की वजह से होता है. मोटापा यूं तो अपने आप में ही एक बीमारी है, लेकिन ये कई दूसरी बीमारियों को जन्म देता है. वजन बढ़ना ग़लत नहीं है, लेकिन जब आप लापरवाही करते हैं तो ये आपके लिए परेशानी बन जाती है.
बिना जिम जाए और डाइट किए करें वजन कम
बढ़ते वजन से छुटकारा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, तरह तरह की मंहगी डाइट फॉलो करते हैं, जिम जॉइन तक कर लेते हैं. लेकिन कई बार लोग सोचते हैं की आख़िर जिम जाए बिना और महंगे डाइट प्लान फॉलो किए बिना वजन को कैसे घटाया जाए.
साक्षी ने बताए फिटनेस टिप्स
वहीं इस बीच एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर साक्षी यादव की कहानी तो सोचने पर मजबूर कर सकती है कि जिम जाए बिना और महंगे डाइट प्लान फॉलो किए बिना वजन को कैसे घटाया जा सकता है. साक्षी ने महज़ 6 महीनों में 25 किलो वजन घटाया है, वो भी सिर्फ़ घर पर रहकर एक दम आसान एक्सरसाइज़ सें.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर साक्षी यादव ने अपने फ़ॉलोअर्स के साथ कुछ ऐसी ही वर्कआउट शेयर किए हैं, जिन्हें आप बिना जिम जाए कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी स्पेशल इक्विपमेंट की भी जरूत नहीं है. अगर कुछ चाहिए तो वो है बस डेडिकेशन.
कौनसी एक्सरसाइज़ करके घटेगा वजन?
जंपिंग जैक
ये एक ऐसी एक्सरसाइज़ है जो आपके पूरे शरीर को एक्टिव करने का काम करती है. कैलोरी बर्न करने और स्टैमिना बढ़ाने के लिए ये एक दम परफेक्ट एक्सरसाइज़ है. इस एक्सरसाइज़ को प्रति दिन करने से फैट लॉस काफी तेजी होता है.
हाई नीज
ये एक्सरसाइज़ वैट लॉस करने के लिए बेहद ज़रूरी है. दिल की धड़कन को तेज करने वाली ये कार्डियो एक्सरसाइज़ बॉडी को फैट बर्निंग मशीन बना देती है.
जंपिंग स्ववैट्स
ये एक्सरसाइज़ भी चर्बी घटाने में काफी मददगार है. ये नॉर्मल स्क्वैट से काफी ज्यादा असरदार है. ये एक्सरसाइज़ ना सिर्फ कैलोरी बर्न करती है, बल्कि आपकी मसल्स को भी स्ट्रॉन्ग बनाने में कारगार साबित होती है.
बर्पी जंप अप
ये एक्सरसाइज़ स्ट्रेंथ और कार्डियो दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इतना ही नहीं ये हार्ट रेट बढ़ाकर तेजी से वजन घटाने में मददगार है.
स्विच जंप
ये एक्सरसाइज़ भी चर्बी घटाने के लिए काफी असरदार है. ये हाई-इंटेंसिटी मूव कैलोरी बर्न के साथ-साथ बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ाता है.
वजन घटानें वालो के लिए ख़ास टिप्स
वहीं साक्षी यादव का कहना है कि उन्होंने वैट लॉस करने के लिए की कभी मंहगी और स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं की है, इतना ही नहीं साक्षी का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की कोई महंगी ट्रेनिंग भी नहीं ली है. साक्षी ने डेली इन एक्सरसाइज़ को फॉलो किया है और अच्छा खान पान के ज़रिए ये रिजल्ट पाया है. साक्षी यादव की कहानी लाखों के लिए प्रेरणादायक है.
(Disclaimer: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं. NMF NEWS इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है.)
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement