Modi से मिले Diljit Dosanjh तो Kangana बुरी फंस गई , मच गया हंगामा !
अब पीएम मोदी और कंगना रनौत की मुलाक़ात के बीच कंगना रनौत का एक इंटरव्यू काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें एक्ट्रेस से पीएम मोदी से मुलाक़ात को लेकर सवाल किया गया था । इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा था इस बात का बहुत गिला-शिकवा है कि पीएम मोदी से बार-बार मुलाकात का समय मांगने के बाद भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है….कंगना ने ये बयान तब दिया था, जब कंगना बीजेपी सांसद बन गई थी ।
Follow Us:
नए साल के मौक़े पर देश के प्रधानमंत्री से पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मुलाक़ात की थी । इस मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था। जिसमें दोनों बातचीत करते नज़र आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने दिलजीत की जमकर तारीक की थी । वहीं इस दौरान दिलजीत गाना भी गाते दिखाई दिए थे,जब सिंगर गाना गा रहे थे, तब पीएम मोदी टेबल पर थाप मार रहे थे। इतना ही नहीं इस दौरान दिलजीत पीएम मोदी के सामने सर झुकाकर उन्हें प्रणाम करते दिखाई थे। सोशल मीडिया पर इनकी मुलाक़ात का वीडियो खूब वायरल हुआ था । इनकी मुलाक़ात चर्चा का विषय भी बन गई है।
अब पीएम मोदी और दिलजीत की मुलाक़ात के बीच कंगना रनौत का एक इंटरव्यू काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमें एक्ट्रेस से पीएम मोदी से मुलाक़ात को लेकर सवाल किया गया था । इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा था इस बात का बहुत गिला-शिकवा है कि पीएम मोदी से बार-बार मुलाकात का समय मांगने के बाद भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है….कंगना ने ये बयान तब दिया था, जब कंगना बीजेपी सांसद बन गई थी ।
अब कंगना का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं की पीएम मोदी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से मुलाक़ात कंकर चुके हैं,लेकिन कंगना बार बार मिलने के लिए समय माँग कर रही हैं,लेकिन अब तक प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाक़ात नहीं की है। जबकि वो ख़ुद बीजेपी सांसद हैं। सोशल मीडिया पर अब कंगना का मज़ाक़ उड़ रहा है…एक यूज़र ने लिखा - कंगना से नही मिले, लेकिन दिलजीत से मिले. ये तो बहुत नाइंसाफ़ी है,
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - कंगना रनौत को नहीं मिला नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त!नरेंद्र मोदी खुद दिलजीत दोसांझ को मिलने के लिए बुला रहे हैं.इस दशक की सबसे बड़ी जोकर हैं कंगना रनौत!
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इससे कंगना रनौत को बहुत बुरा नुकसान होने वाला है
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - फ्लॉप लोगों को नहीं कामयाब लोगों को मिला जाता है | उप्लब्दी को सलाम है
वहीं एक यूज़र ने मीम शेयर करते हुए लिखा - एक बार भी मेरा ख़्याल ना आया आपको मोदी जी
इसके अलावा एक और यूज़र ने मीम शेयर करते हुए लिखा - अभी तो हमे और ज़लील होना है
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने मीम शेयर करते हुए लिखा - ओए चुना लगा दिया
तो देखा आपने लोग जमकर कंगना रनौत के मज़े ले रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी की दिलजीत से मुलाक़ात की इसलिए भी चर्चा हो रही है कि क्योंकि कई ऐसे मौक़े आए हैं जब दिलजीत ने खुलकर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है। दिलजीत दोसांझ ने मोदी सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया था । वहीं कंगना रनौत सरकार के समर्थन में बोल रही थी । इस दौरान कंगना और दिलजीत का जमकर झगड़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई थी । बात इतनी बड़ गई थी की दोनों भाषा की मर्यादा ही भूल गए थे । इतना ही नहीं एक बार तो कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतु बता दिया था ।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ भी अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा था की जब तक सरकार भारत में concert के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में फिर से एक म्यूजिक कॉनसर्ट नहीं करेंगे…सिंगर के इस बयान पर बवाल मच गया था । जिसके बाद उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया था । इतना ही नहीं किसान आंदलोन के टाइम पर भी दिलजीत ने सरकार के फ़ैसले पर सवाल उठाए थे ।
इस बीच अब जब पीएम मोदी ने दिलजीत से मुलाकात कर ली और कंगना को अभी तक मिलने का समय नहीं मिला तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना का ही मज़ाक़ बना डाला । वैसे कंगना को भले ही व्यक्तिगत मुलाक़ात का मौका नहीं मिला लेकिन सार्वजनिक मंचों पर मीटिंग होती रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान मंडी में पीएम मोदी ने कंगना के लिए प्रचार भी किया था…
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement