Advertisement

Vivek Agnihotri ने फिल्म The Delhi Files को लेकर शेयर किया Video, बोले - हिंदू नरसंहार की सच्चाई

इस फ़िल्म में भी हिंदुओं के नरसंहार की कहानी को दिखाया जाएगा। फैंस भी बड़ी ही बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस को ये बताने की कोशिश की आख़िर वो द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग कैसे कर रहे हैं।

बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फ़िल्म द दिल्ली फाइल्स की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, बॉलीवुड में द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर जैसी फ़िल्में बना चुके विवेक अग्निहोत्री काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म द दिल्ली फाइल्स पर काम कर रहे हैं। इस फ़िल्म में भी हिंदुओं के नरसंहार की कहानी को दिखाया जाएगा। फैंस भी बड़ी ही बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं। 

वहीं इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस को ये बताने की कोशिश की आख़िर वो द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग कैसे कर रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म द दिल्ली फाइल्स के behind the scene वाला वीडियो शेयर किया है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा -  “हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया। ‘द दिल्ली फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है। द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है।”

विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उससे साफ़ पता चल रहा है की डायरेक्टर पूरी शिद्दत से टीम के साथ काम करते नजर आए है। एक्टर अपनी टीम के साथ किरदारों में डूबे हुए दिखाई दिए। वहीं, फिल्म की टीम कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए मेहनत करती नजर आई। 

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की उन बॉलीवुड डायरेक्टर्स में गिनती की जाती है जो गंभीर विषयों पर बेहतरीन फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।  उनकी फ़िल्मों को लेकर जमकर विवाद भी होता है, लेकिन उसके बाद भी वो फ़िल्में बनाने से कतराते नहीं है। उन्होंने इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और वैक्सीन वॉर जैसी शानदार फ़िल्में बनाई है।

 द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के साथ नरसंहार की कहानी को दिखाया गया था, 14 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजेनस किया था । इस फ़िल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार अहम रोल में नज़र आए थे, इस फ़िल्म को देखने के बाद थियेटर के बाहर कई महीलाएं रोती नज़र आई थी । हालाँकि कुछ लोगों ने इस फ़िल्म को propoganda फिल्म बताया था ।हालाँकि इससे फ़िल्म की कमाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा था ।इसके अलावा विवेक वैक्सीन वॉर नाम की फ़िल्म लेकर आए थे । जिसे भी काफी ज़्यादा पसंद किया गया था ।

बात करें द दिल्ली फाइल्स की तो इस फ़िल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, साथ ही उन्होंने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी किया है, इसके अलावा फ़िल्म के को - प्रोड्यूसर में अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी भी शामिल हैं। द दिल्ली फाइल्स को 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।इसी दिन रितिक और जूनियर एंटीआर की फ़िल्म वॉर 2 भी रिलीज़ होगी । जिसे लेकर लोगों में ग़ज़ब का हाइप बना हुआ है। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स को कड़ी टक्कर मिल सकती हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द दिल्ली फाइल्स लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं । 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →