'यही कारण है पहलगाम में जो हुआ…', सोनू निगम को आया भयंकर गुस्सा, शो के बीच में ही फैन को हड़काया
सोनू निगम का एक बयान वायरल हो गया है. दरअसल हाल ही में एक क़ॉलेज में परफ़ॉर्मेंस के दौरान सिंगर को इस क़दर गुस्सा आ गया की उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एक लड़के की सबके सामने क्लास लगा दी.
Follow Us:
पहलगाम हमले ने सभी को दहला कर रख दिया है, इस आतंकी हमले को लेकर लोगों के मन खूब गुस्सा उबाल रहा है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस मामले की निंदा की है, इतना ही नहीं हर कोई सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहा है.वहीं इस बीच सोनू निगम का एक बयान वायरल हो गया है. दरअसल हाल ही में एक क़ॉलेज में परफ़ॉर्मेंस के दौरान सिंगर को इस क़दर गुस्सा आ गया की उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एक लड़के की सबके सामने क्लास लगा दी.
पहलगाम हमले का जिक्र कर क्या बोले सोनू?
बता दें कि सोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफ़ॉर्मेंस दी थी, सिंगर अपने फेमस आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन ज़ोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा था. ये सुनते ही सिंगर ने अपनी परफ़ॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और उस लड़के की जमकर वाट लगाई. सोनू निगम ने फ़ैन को फटकार लगाते हुए कहा कि “मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पर एक लड़का, जिसकी उम्र उतनी नहीं होगी, जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं. ये कितना रूड था कि वो भीड़ से चिल्ला रहा था- कन्नड़-कन्नड़. यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है न, यही कारण है, ये जो तुम कर रहे हो न यहां पर.देखो तो कौन सामने खड़ा है. मुझे कन्नड़ लोग पसंद हैं. आय लव यू.”
सोनू निगम ने कहा कि “मैं पूरी दुनिया में कहीं भी जाता हूं, चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या इंडिया में किसी भी जगह जाऊं, 14 हजार की ऑडियंस होती है और उनमें से एक आवाज आती है, कन्नड़…, तो मैं उनके लिए उस एक कन्नड़ के लिए भी कन्नड़ गाने गाता हूं. मैं आप लोगों की इतनी इज्जत करता हूं. ऐसा नहीं करना चाहिए आपको. मैंने जिंदगी में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन जो सबसे बेहतरीन गाना है वो कन्नड़ में गाया है. शोज तो हम लोग रोज करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं शो होता है तो हम बहुत इज्जत से आते हैं. क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है.”
सीएम भजन लाल पर निशाना साध चुके हैं सोनू निगम!
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोनू निगम को मंच पर गुस्सा होते देखा गया है, इससे पहले भी वो कई बार परफ़ॉर्मेंस के दौरान भड़क चुके हैं, कुछ दिनों पहले साउथ में परफ़ॉर्मेंस देते हुए कुछ स्टूडेंट हॉर्न बजाने लगे थे. ये देखकर सोनू निगम ने अपनी परफ़ॉर्मेंस रोक दी थी. इतना ही नहीं पिछले साल दिसंबर में सोनू निगम ने राजस्थान के जयपुर में एक स्टेज शो किया था. जिसमें राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा समेत कई नेता भी पहुंचे थे, लेकिन लाइव के दौरान ही सीएम भजन लाल उठकर चले गए.
सोनू निगम को ये बात रास नहीं आई औ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था. सोनू निगम ने किसी का नाम तो नहीं लिया था. लेकिन उन्होंने राजस्थान के सीएम पर ही निशाना साधा था. सोनू निगम ने वीडियो में कहा था “नमस्ते, अभी मैं जयपुर में एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं, राइजिंग राजस्थान. बहुत सारे लोग आए थे और बहुत अच्छा शो था। यह प्रतिष्ठित शो था। दुनियाभर के कोने-कोने से लोग आए थे। सीएम साहब थे, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे। काफी लोग थे। अंधेरे में मैं सबको देख भी नहीं पाया, बहुत लोग थे।शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम साहब और बाकी भी जो लोग थे वो सब उठकर चले गए । उनके जाते ही बाकी डेलीकेट्स थे वे भी चले गए।
सोनू निगम ने आगे कहा था मेरा एक निवेदन है सारे पॉलिटिशियन से, अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे। वो भी क्या सोचते होंगे। ऐसा तो मैंने कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है और वहां अगर प्रेसिडेंट बैठा हो और उठ के चला जाए वहां से। बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा। मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है ना तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना ये बड़ी नाकद्रदानी है, ये सरस्वती अपमान है। जाना ही हो आपको तो परफॉर्मेंस के पहले ही चले जाया करो। थैंक्यू।”
भारत ने पाकिस्तान पर ऐसे लिया एक्शन!
बता दें कि ये वेब समिट ऐसे टाइम पर आयोजित हो रही है जब हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. नाम पूछकर मासूमों को गोलियां मार दी थी. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधू जल संधि को निलंबित कर दिया है और देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है.
पाक कलाकारों पर डिजिटल स्ट्राइक!
वहीं इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर सोशल मीडिया स्ट्राइक की है. दरअसल अब भारत में पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिए गए हैं. बुधवार शाम से भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने देखा कि पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर, माहिरा खान और अली ज़फ़र जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में उपलब्ध नहीं हैं. इन कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement