'रामायण' में Sunny Deol निभाएंगे भगवान हनुमान का किरदार, हिंदू धर्म को लेकर कही चौंकाने वाली बात!
फिल्म में भगवान हनुमान के किरदार के लिए काफी टाइम से सनी देओल के नाम पर चर्चा हो रही थी. रिपोर्ट्स में में बताया जा रहा था कि सनी देओल को हनुमान के किरदार के लिए कास्ट किया गया हैं. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई थी. लेकिन अब ख़ुद सनी देओल ने एक इवेंट में खुलासा कर दिया है कि वो हनुमान का किरदार निभाने जा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर भी ऐसा बयान दिया जिसे सुनने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया है.
Follow Us:
बॉलीवुड में काफी टाइम से नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ा अपडेट सामने आता ही रहता है. पिछले साल दीवाली के मौके पर मेकर्स ने बॉलीवुड में बनने जा रही रामायण का ऐलान किया था. कई महीनों से फिल्म अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है. फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे. वहीं साईं पल्लवी फिल्म में माता सीता के किरदार में नज़र आएंगी.
हनुमान का किरदार निभाने पर क्या बोले सनी देओल?
फिल्म में भगवान हनुमान के किरदार के लिए काफी टाइम से सनी देओल के नाम पर चर्चा हो रही थी. रिपोर्ट्स में में बताया जा रहा था कि सनी देओल को हनुमान के किरदार के लिए कास्ट किया गया है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई थी. लेकिन अब ख़ुद सनी देओल ने एक इवेंट में खुलासा कर दिया है कि वो हनुमान का किरदार निभाने जा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर भी ऐसा बयान दे दिया जिसे जानने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया है.
एक इवेंट के दौरान रामायण में हनुमान का किरदार निभाने पर सनी देओल ने कहा- मैं रामायण में हनुमान के रूप में काम कर रहा हूं. हां, ये सच है. हम सब एक्टर्स हैं और अपना बेस्ट दे रहे हैं. हनुमान जी का किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि कोई कुछ गलत नहीं करना चाहता है. एक्टर्स के तौर पर हम चुनौतीपूर्ण चीजें पसंद करते हैं क्योंकि यह मजेदार है. हमें किरदार को निभाना है और अपने निर्देशक की बातें सुननी है. मैं खुद को अपने किरदार में डुबो देता हूं, ताकि लोग उस पर भरोसा करें. मैंने अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन यह सबसे मेगा फिल्मों में से एक होगी.'
वहीं सनी देओल ने आगे कहा - मैं रामायण को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि नमित मल्होत्रा, डीएनईजी इसे कर रहे हैं और फिलहाल वे दुनिया भर में स्पेशल इफ़ेक्ट कंपनियों को संभाल रहे हैं. वे बेहतरीन काम कर रहे हैं और रामायण बनाने के लिए वे सही व्यक्ति हैं. वो फिल्म को भरोसेमंद बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें कहानी पर विश्वास है. मैं उन्हें सालों से जानता हूं और मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करने के लिए सही फिल्म मिली है.'
क्या सनी देओल हैं धार्मिक इंसान?
वहीं, इसी इवेंट के दौरान सनी देओल से पूछा गया क्या वो धार्मिक इंसान हैं. इस सवाल के जवाब में सनी देओल ने जो कहा उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. सनी देओल ने कहा - कौन भगवान को नहीं मानता? हम हैं ही भगवान की वजह से.'
हनुमान बनने के लिए सनी देओल को मिल रही इतनी रकम!
बता दें कि सनी देओल ने भले ही अभी फिल्म की शूटिंग शुरु ना की हो. लेकिन इस रोल के लिए उन्होंने ख़ास तैयारियां शुरु कर दी हैं. बताया जा रहा है की सनी देओल बेहद ही अलग अंदाज़ में दिखाई देने वाले हैं. एक्टर ने आज तक इस तरह का रोल नहीं निभाया है. उनके किरदार को भव्य रूप देने के लिए मेकर्स जमकर VFX का इस्तेमाल करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की सनी देओल को इस फिल्म के लिए बेहद ही तगड़ी फ़ीस मिल रही हैं. खबरों की मानें तो सनी देओल हनुमान के किरदार के लिए 50 करोड़ रूपये की फ़ीस वसूल रहे हैं.
बॉयकॉट की बली चढ़ चुकी है आदिपुरुष !
साल 2023 में रिलीज़ हुई प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरूष को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. फिल्म में Facts के साथ छेड़ छाड़ की गई थी. वहीं फिल्म में रावण और हनुमान के किरदारों को जिस तरह की भेष भुषा दी गई थी. उसका भी लोगों ने विरोध किया था. 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनॉन ने माता सीता , सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. Om Raut के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन ये फिल्म बॉयकॉट की बली चढ़ गई थी. अब नितेश तिवारी की रामायण में कोई कमी निकली तो ये फिल्म भी लोगों के निशाने पर आ सकती हैं.
रामायण की धांसू स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर और साई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे. सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आएँगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, साक्षी तंवर मंदोदरी , शीबा चड्ढा मंथरा और विजय सेतुपति विभीषण के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है.
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है. जो कि भारतीय सिनेमा की सबसे महँगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा. जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण का रणबीर की वजह से बॉयकॉट होता है या नहीं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement