Advertisement

Sikander ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, 10 दिन बाद भी नहीं निकाल पाई बजट !

अब सिकंदर के 10वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 10वे दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में इस फिल्म को 10 दिन लग थे । 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 10 दिनों में 1 करोड़ पर आकर थम गया है।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफ़िस पर बुरा हाल हो गया है। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की ये  फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिरी है।  जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है।तभी से सलमान की इस फिल्म की नींद उड़ी हुई है।  उम्मीद की जा रही थी की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपना बजट तो निकाल ही लेगी । लेकिन जिस हिसाब से ये फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर तो मुश्किल ही लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी लागत भी वसूल पाएगी।

फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक ये फ़िल्म अपना बजट भी नहीं निकाल  पाई है। फिल्म की रिलीज़ के बाद तीन दिन की कमाई को छोड़ दिया जाए तो कलेक्शन देखकर मेकर्स भी काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं। 


दसवें दिन 100 करोड़ी हुआ सिकंदर  ! 

दरअसल 10वे दिन भी फिल्म सिकंदर के कलेक्शन में बढ़त देखने को नही मिली है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी की एक हफ्ते के अंदर ही उनकी फिल्म सिमट जाएगी। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 27.50 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ की कमाई थी । इसके अलावा तीसरे दिन 18.50 करोड़ की कमाई की थी  । वहीं चौथे दिन फिल्म ने  8.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं पांचवे दिन इस फिल्म ने 5. 25 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं छवे और सातवे दिन फिल्म ने सिर्फ़ 3 करो़ड़ की कमाई की थी । वहीं  आठवे दिन का 3 करोड़ की कमाई की थी ।

इसके अलावा फिल्म ने 9वे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था । अब सिकंदर के 10वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 10वे दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में इस फिल्म को 10 दिन लग थे । 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 10 दिनों में 1 करोड़ पर आकर थम गया है। 

सिकंदर को मिले नेगेटिव रिव्यू ! 

बता दें कि सिकंदर को critics और पब्लिक की तरफ़ में नेगेटिव रिएक्शन मिले हैं। कई लोगों ने इस फिल्म को बोरिंग बता दिया है। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है सिकंदर सलमान के करियर की सबसे डिजास्टर फिल्म है।एक्टर की एक्टिंग का भी  सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है।  फिल्म को मिल रहे रिस्पोंस को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फिल्म दो हफ्तों  में ही थियेटर्स से उतर जाएगी। 

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि सिकंदर के शो खाली जा रहे हैं। कई जगहों पर थियेटर्स खाली पड़े हैं, जिसकी वजह से थियेटर्स मालिकों ने सिकंदर के शोज कैंसिल कर मेकर्स ने पूरानी फिल्में रिलीज कर दी हैं। बताया जा रहा है की सिकंदर की वजह से थियेटर्स मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर्स को नुक़सान हो रहा है। 

सिकंदर पर भारी पड़ेगी जाट और केसरी 2 !

बता दें कि सलमान की सिकंदर के लिए सनी देओल की जाट  और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 परेशानी खड़ी करने वाली है। दरअसल 10 अप्रेल को सनी देओल जाट नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं वहीं 18 अप्रेल को अक्षय कुमार की केसरी 2 रिलीज़ होगी। दोनों ही फिल्मों  का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा हैं। सलमान की सिकंदर से ज्यादा चर्चा इन फिल्मों की हो रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में इस कदर क्रेज़ देखने को मिल रहा है कि लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  सलमान की फिल्म के पास कमाई करने के लिए अब ज्यादा टाइम नहीं है। 1 दिन बाद सनी देओल जाट लेकर सबके होश उड़ाने वाले हैं। ऐसे में सनी देओल  और अक्षय कुमार सलमान की सिकंदर पर ग्रहण लगा सकते हैं। 

फिल्म की स्टारकास्ट का नहीं चला जादू !
बता दें कि 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को A. R murugadaoss ने डायरेक्ट किया है।जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूसर किया है। फिल्म में सलमान के साथ साथ रश्मिका मंदाना , शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स भी नज़र आए हैं। लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के नज़र आने के बाद भी सिकंदर सलमान की नैया पार लगाने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर लाइफ लाटम कितना कलेक्शन कर पाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →