Advertisement

शादी की सालगिरह पर शिबानी ने फरहान को दी शुभकामनाएं, बोलीं- तुमसे इतना प्यार, जितना सोच नहीं सकते

शिबानी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। तस्वीरों में कपल केक खाते, जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहा है। तस्वीरों के साथ शिबानी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी 7 और 3! तुमने मुझे इतना प्यार देकर खुश कर दिया है, प्यार इतना दिया जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं, जितना तुम सोच भी नहीं सकते।”

अभिनेत्री-गायक शिबानी दांडेकर ने शादी के तीन साल पूरे होने पर पति को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फरहान अख्तर को बधाई दी। उन्होंने दावा किया कि वो फरहान से इतना प्यार करती हैं जितना वो सोच भी नहीं सकते हैं। 

शिबानी ने फरहान अख्तर को दी शुभकामनाएं 


शिबानी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। तस्वीरों में कपल केक खाते, जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहा है। तस्वीरों के साथ शिबानी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी 7 और 3! तुमने मुझे इतना प्यार देकर खुश कर दिया है, प्यार इतना दिया जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं, जितना तुम सोच भी नहीं सकते।”


शिबानी और फरहान  की सालगिरह पर बॉलीवुड ने दी बधाई !


शिबानी और फरहान को शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए उनके दोस्तों ने कमेंट सेक्शन का सहारा लिया। अभिनेता ऋतिक रोशन ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी दोस्तों।” फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा, “आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।” फरहान की बहन और निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी।” सबा आजाद ने लिखा, "आप दोनों को ईश्वर का आशीर्वाद मिले।” अभिनेत्री पत्रलेखा ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी।"

इस दिन फरहान और शिबानी ने की थी शादी !


फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी, 2022 को दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी की थी। फरहान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी अधुना भबानी से की थी। दोनों ने तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2000 में शादी की थी। वे पहली बार उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिससे भबानी ने बॉलीवुड हेयरस्टाइलिस्ट के तौर पर भी डेब्यू किया था। पहली शादी से फरहान को दो बेटियां हैं, जिनका नाम शाक्य और अकीरा है। 16 साल तक शादी में रहने के बाद दोनों साल 2016 में अलग हो गए और अप्रैल 2017 में तलाक ले लिया।

‘120 बहादुर’ में नजर आएंगे फरहान ! 

फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘120 बहादुर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों पर आधारित है। 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म शहादत पर आधारित है।120 बहादुर’ 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source Input - IANS 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →