Advertisement

Mission Impossible 8 के आगे 'Raid 2' का जलवा कायम, 'Kesari Chapter 2' रह गई पीछे!

'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 'मिशन इम्पॉसिबल 8' को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं 'केसरी चैप्टर 2' पीछे छूटती नजर आ रही है. जानिए कौन सी फिल्म जीत रही है दर्शकों का दिल.

20 May, 2025
( Updated: 20 May, 2025
11:42 PM )
Mission Impossible 8 के आगे 'Raid 2' का जलवा कायम, 'Kesari Chapter 2' रह गई पीछे!
टॉम क्रूज की एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट फिल्म 'Mission: Impossible – The Final Reckoning' यानी MI8 ने भारत में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. अमेरिका से छह दिन पहले भारत में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में दर्शकों को थ्रिल और एक्शन से बांध लिया.
तीन दिन में 40.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन, जिसमें सोमवार को वीकडे होते हुए भी 6.75 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. सिनेमाघरों में 15.65% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो वीकडे के लिहाज से काफी प्रभावशाली है.
MI8 ने वर्ल्डवाइड पार किए 200 करोड़
भारत, जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 17 मई को रिलीज होने के बाद MI8 ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीन दिनों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. 23 मई को अमेरिका में रिलीज होने वाली ये फिल्म 100 मिलियन डॉलर से अधिक की ओपनिंग की उम्मीद के साथ तैयार खड़ी है.

अजय देवगन की 'Raid 2' भी नहीं थमी, 150 करोड़ के पार

दूसरी ओर, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म 'Raid 2' भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके हुए है. 19 दिनों में इसने 151.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया है. सोमवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, और थिएटरों में 14.85% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई – जो कि MI8 से सिर्फ थोड़ा ही कम है.
120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू मार्केट के साथ-साथ विदेशों से भी 24.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन बटोर लिया है. इस तरह Raid 2 का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 205 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

‘Kesari Chapter 2’ रह गई पीछे

अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर पीरियड ड्रामा ‘Kesari Chapter 2’ को भले ही क्रिटिक्स से सराहना मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये दर्शकों को ज्यादा खींच नहीं पाई. फिल्म ने 32 दिनों में 90.94 करोड़ रुपये नेट और 141.10 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं.
150 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म का सोमवार का कलेक्शन सिर्फ 29 लाख रुपये रहा. रविवार को भी इसे सिर्फ 70 लाख रुपये की कमाई मिली. इसे देखकर साफ है कि अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

Box Office Battle – कौन आगे, कौन पीछे?
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने भारत में सिर्फ 3 दिनों में ₹40.25 करोड़ की नेट कमाई के साथ रिकॉर्ड शुरुआत की है, जबकि इसकी वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई ₹200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. दूसरी ओर, 'रेड 2' ने 19 दिनों में ₹151.50 करोड़ की इंडिया नेट कमाई और ₹205 करोड़ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. करीब ₹120 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अब तक ₹31.50 करोड़ का मुनाफा कमा लिया है. वहीं, 'केसरी चैप्टर 2' की स्थिति थोड़ी कमजोर रही है. 32 दिनों में ₹90.94 करोड़ की नेट और ₹141.10 करोड़ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई के बावजूद ₹150 करोड़ के भारी बजट के कारण फिल्म घाटे में चल रही है. बॉक्स ऑफिस की इस जंग में फिलहाल 'रेड 2' और 'मिशन इम्पॉसिबल 8' आगे हैं, जबकि 'केसरी 2' पिछड़ती नजर आ रही है.

तीन फिल्मों, तीन अलग कहानियां
Mission Impossible 8 ने एक बार फिर टॉम क्रूज को दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस किंग साबित किया है.

Raid 2 ने दिखा दिया है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो विदेशी फिल्मों से भी मुकाबला संभव है.

Kesari Chapter 2 का उदाहरण यs साबित करता है कि केवल स्टार पॉवर या तारीफें ही काफी नहीं होतीं दर्शक कहानी से जुड़ाव चाहते हैं.


 ऐसी और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स, फिल्म रिव्यू और मनोरंजन जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें NMF News के साथ.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें