Advertisement

Pushpa 2 ने दुनियाभर में रचा ऐसा इतिहास,तोड़ दिया RRR का रिकॉर्ड !

अल्लू अर्जुन की इस फ़िल्म ने पुष्पा 2 ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की सभी फ़िल्मों को करारी मात दी है।पुष्पा 2 ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा कमाई कर नया रिकॉर्ड सेट किया है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ये फ़िल्म सबसे ज़्यादा कमाई कर कई फ़िल्मों को मात दे चुकी है ।

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के ज़रिए बॉक्स ऑफिस कमाल कर दिया है। रिलीज़ होते ही इस फ़िल्म ने ना सिर्फ़ बड़ी बड़ी फ़िल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि सभी के लिए नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। पुष्पा 2 ने साबित कर दिया है की वो फ़ायर नहीं वाइल्ड फ़ायर है । अल्लू अर्जुन की इस फ़िल्म ने पुष्पा 2 ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की सभी फ़िल्मों को करारी मात दी है।

पुष्पा 2 ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा कमाई कर नया रिकॉर्ड सेट किया है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ये फ़िल्म सबसे ज़्यादा कमाई कर कई फ़िल्मों को मात दे चुकी है ।वहीं अब worldwide collection के मामले में भी पुष्पा 2 के आगे सब ढेर हो गए हैं। 

बता दें कि भारत में पहले दिन दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अभी तक राम चरण और जूनियर एनटीआर की फ़िल्म आरआरआर के पास था। एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म साल 2022 में भी रिलीज़ हुई थी । लेकिन अब पुष्पा 2 ने ऑस्कर सम्मानित फ़िल्म आरआरआर को भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चटी दी है। बता दें कि RRR ने पहले दिन दुनिया भर में 223 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन पुष्पा ने 294 करोड़ की कमाई कर आरआरआर का ये रिकॉर्ड टूट गया है। अल्लू अर्जुन ने काफ़ी बड़े मार्जन से  राम चरण और जूनियर एनटीआर  की फ़िल्म आरआरआर को करारी मात दी है।
पुष्पा के मेकर्स ने फ़िल्म के worldwide collection की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसके जरिए उन्होंने बताया है की पुष्पा ने All time Record बनाया है..मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा Pushpa2TheRule ने पहले दिन दुनिया भर में 294 करोड़ की कमाई की, जिससे यह भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ओपनिंग डे बन गया

बता दे कि इस मामले में पुष्पा 2 ने आरआरआर के अलावा और भी कई बड़ी फ़िल्मों को धूल चटा दी है । दुनिया भर में पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने के मामले में बाहुबली 2 तीसरे नंबर पर है, इसने 213 करोड़ की कमाई की थी । वहीं कल्कि ने 194 करोड़ की कमाई की थी, जो की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वहीं पाँचवें नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2 है, जिसने 163 करोड़ की कमाई की थी । 

बता दें कि पुष्पा 2 का खुमार दर्शकों पर सर चढ़कर बोल रहा है, फ़िल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में ये फ़िल्म और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है।  पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल अहम रोल में नज़र आए हैं।सभी ने फिल्म मे शानदार काम किया है,जिसकी खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के पहले पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अव़ॉर्ड से सम्मानित किया गया था । वही पार्ट 2 में अल्लू अर्जुन ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया है।  इस बार पुष्पा फ़ायर नहीं है, बल्कि wild fire है। इतना ही नहीं इस बार पुष्पा नैशनल नहीं इंटरनेशल बन गया है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही रिक़ॉर्ड तोड़ बिजनेस कर साबित कर दिया है की ये फिल्म जल्द ही अपना बजट भी वसूल लेगी। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है ।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →