Advertisement

समंदर किनारे प्रियंका चोपड़ा को गोद में उठाकर निक जोनस ने किया Lip Lock, वायरल हुआ वीडियो

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा ही चर्चाओं में बनते हैं, वहीं हाल ही में दोनों का एक रोमांटिक वीडियो

प्रियंका चोपड़ा जोनास न केवल एक ग्लोबल स्टार हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी काफी खास और दिल को छू लेने वाली होती है. वो अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की भी खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं. 

 प्रियंका- निक हुए रोमांटिक
 इस बीच प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के लिए अपना प्यार जाहिर किया, उन्होंने निक के साथ एक बेहद खास वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों समुद्र किनारे प्यार भरे पल बिताते दिख रहे हैं.  वीडियो में पहले निक बीच पर अकेले खड़े हैं और नीचे की ओर लिखा है- 'विदआउट हर' यानी 'उसके बिना,' और साथ में एक उदास इमोजी भी है.  लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं और रेड कलर की कैप भी पहन रखी है.

समंदर के किराने प्रियंका- निक ने किया लिप लॉक
इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में उनके बैंड 'जोनास ब्रदर्स' का नया गाना 'आई कान्ट लूज' प्ले हो रहा है.  जैसे ही गाने की बीट तेज होती है, प्रियंका दौड़ते हुए निक के पास आती हैं और वो उन्हें गोद में उठा लेते हैं और दोनों समंदर के किनारे लिप करते नज़र आते हैं.  इस दौरान स्क्रीन पर लिखा आता है- 'विद हर!' यानी 'उसके साथ,' और आगे हैप्पी इमोजी भी होते हैं.  निक ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'मैं आपको खोना नहीं चाहता. ‘

कब हुई थी प्रियंका-निक की शादी
प्रियंका और निक ने मई 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और उसी साल अगस्त में उन्होंने सगाई कर ली. दिसंबर 2018 में, उन्होंने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की.  दोनों ने अपनी-अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए शादी की.  पहले हिंदू रिवाजों के अनुसार शादी हुई और दूसरी बार क्रिश्चियन रिवाजों के अनुसार शादी की.  इस कपल ने 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी पहली बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया था. 

प्रियंका के अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स 
प्रियंका चोपड़ा की झोली में फ़िलहाल कई बड़ी फिल्में हैं, हाल ही में उनकी हेड ऑफ स्टेट रिलीज हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं वो  अमेज़न, एमजीएम स्टूडियो और एजीबीओ के सिटाडेल सीज़न 2 में जासूसी एजेंट नादिया सिंह के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा वो फ्रैंक इवेन फ्लॉवर के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म, द ब्लफ़ में भी नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं वो जजमेंट नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. 

प्रियंका के अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स 
हॉलीवुड के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, वो जल्द ही  कैटरीना कैफ़ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म जी ले ज़रा में भी दिखाई देंगी. ये फिल्म रोड ट्रिप बेस्ड होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास  एस.एस. राजामौली की फिल्म SSMB29 भी है, जो कि एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ साथ महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमरन और आर.माधवन अहम रोल में नज़र आएंगे.

वहीं ये भी सुनने में आ रहा है कि प्रियंका कृष 4 में भी दिखाई दे सकती हैं, जिसका डायरेक्शन ऋतिक रोशन करेंगे. हाल ही में ऋतिक ने प्रियंका और निक से अमेरिका में मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं थी. ये फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →