Advertisement

Alia Bhatt को नई नवेली Tripti Dimri ने दी खुली चुनौती, एक दूसरे की क्लास लगाएंगी दोनों !

रणबीर के साथ काम करने के बाद से ही तृप्ति डिमरी की डिमांड बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस एक के बाद एक फ़िल्म लेकर आ रही हैं। दरअसल 11 अक्टूबर को राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज़ होने वाली है। इसी दिन आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा भी रिलीज़ हो रही हैं। यानि बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट Vs तृप्ति डिमरी देखने को मिलने वाला है।

बॉलीवुड में नंबर बन एक्ट्रेस का ख़िताब का अपने नाम कर बैठी आलिया भट्ट इन दिनों जिस भी फ़िल्म में काम कर रही है।  वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही हैं।  बीते कुछ सालों में आलिया भट्ट ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं।  एक्ट्रेस की ब्रॉड वैल्यू दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।  आलिया इस वक़्त बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं। जिनके साथ बड़े से बड़ा प्रोड्यूसर काम करना चाहता है। 

आलिया भट्ट दिखाएंगी जिगरा ! 

बता दें आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फ़िल्म जिगरा की वजह से चर्चाओं में बनी हुईं हैं।  एक्ट्रेस की ये फ़िल्म 11 मार्च को दशहरा के मौक़े पर थियेटर्स पर दस्तक देने वाली है। फ़िल्म में आलिया भट्ट अपने भाई की जान बचाती हुई नजर आएँगी, भाई और बहन पर बेस्ड ये फ़िल्म काफ़ी इमोशल होने वाली है। फ़िल्म में आलिया एक्शन सीन में करती नज़र आएंगी। आलिया अपने करियर में पहली बार इस तरह का किरदार निभा रही है। इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ आलिया भट्ट ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी किया है। ऐसे में ये फ़िल्म आलिया के करियर के लिए काफ़ी अहम होने वाली है।  

आलिया भट्ट Vs तृप्ति डिमरी में होगी भिड़त !

 अब आलिया भट्ट को बॉलीवुड की एक नई एक्ट्रेस ने खुली चुनौती दे दी है।  आलिया के पति रणबीर के साथ रोमांस करने वाली।  विक्की कोशल के साथ बेड न्यूज़ शेयर करने वाली अब विक्की विद्या का वो वाला वीडियो लेकर आ रही हैं। दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी हैं। फिल्म एनिमल में रणबीर    के साथ काम करने के बाद से ही तृप्ति डिमरी की डिमांड बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस एक के बाद एक फ़िल्म लेकर आ रही हैं। दरअसल 11 अक्टूबर को राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज़ होने वाली है। इसी दिन आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा भी रिलीज़ हो रही हैं। यानि बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट Vs तृप्ति डिमरी देखने को मिलने वाला है। 

आलिया पर भारी पड़ेंगी तृप्ति !

अब ऐसा कहा जा रहा है की आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा को  विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से कड़ी टक्कर मिल सकती है। राज कुमार राव तृप्ति ने बॉलीवुड में अपने काम से एक ख़ास जगह बना ली है। पिछले साल तृप्ति की फ़िल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में क़ामयाब हुई थी।  वहीं राज कुमार राव की स्त्री 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया है।  इसने हिंदी बेल्ट में सभी फ़िल्म को मात दे दी है। वहीं राज कुमार राव और तृप्ति की फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर देखकर साफ़ तौर पर कहा जा सकता है की इस फ़िल्म की कॉमेडी और मिडिल -क्लास की अपील आलिया की फ़िल्म जिगरा पर भारी पड़ सकती है।  वैसे भी दर्शक कॉमेडी बेस्ड फ़िल्मों को थोड़ी ज़्यादा तवज्जों देते हैं।  ऐसे में दर्शक तृप्ति की फ़िल्म को देखने में ज़्यादा interset ले सकते हैं। फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में ना सिर्फ़ कॉमडी बल्कि स्सपेंस और थ्रिल का भी तड़का लगाया है। जो इसे काफ़ी ख़ास बनाता है। 

कौन मारेगा बाजी 
बात करे आलिया की फ़िल्म जिगरा की तो इसका भी कंटेंट काफ़ी सॉलिड बताया जा रहा है।   फ़िल्म जिगरा में आलिया और वेदांग रैना भाई - बहन के तौर पर इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हुए आएँगे।ता दें कि आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा को Vasan bala ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फ़िल्म को आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।इस फ़िल्म में किशोर कुमार के गाने फूलों का तारों का सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहना है गाने का रिमेक्स वर्जन भी लिया है। आलिया भट्ट काफ़ी टाइम से अपनी इस फ़िल्म को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना दिखाई देंगे। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर आलिया और तृप्ति डिमरी में से कौन बाज़ी मारता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE