Advertisement

Kangana का नाम लेकर नसीरुद्दीन शाह ने मोदी का किया अपमान || Fact Check

ब़ॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है की नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर तंज कसा है। नसीरुद्दीन शाह के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है कि कंगना रनौत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर बाक़ी सभी एक्टर्स से दिक़्क़त है…

ब़ॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं।अपने बयानों की वजह से हमेशा ही निशाने पर रहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने कई बार ऐसे विवादित बयान दिए है। जिनकी वजह से वो बुरे फँस जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर की कई बार फ़ज़ीहत हो चुकी है।अब एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह कई बार देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी कर चुके हैं।इतना ही नहीं एक्टर को पाकिस्तान घर जैसा लगता है और भारत में उन्हें डर लगता है।वहीं अब एक बयान वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से एक्टर की जमकर फ़ज़ीहत हो रही है।

दरअसल नसीरुद्दीन शाह के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है की  नसीरुद्दीन शाह  ने पीएम मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर तंज कसा है। नसीरुद्दीन शाह के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है कि  कंगना रनौत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर बाक़ी सभी एक्टर्स से दिक़्क़त है…

इस ट्वीट में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गय है, उसे देखकर तो यही लगता है कि प्रधानमंत्री के चरित्र पर सवाल उठाए गए है, प्रधानमंत्री का चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है,बता दे कि कंगना रनौत का कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ 36 का आँकड़ा है। वहीं इस बार कंगना ने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य को बड़े मार्जन से हराकर जीत दर्ज की थी।कंगना अब बीजेपी की मंडी सीट से सांसद हैं, वहीं इस बीच  नसीरुद्दीन शाह के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट हंगामा मचा दिया है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। बात जब मोदी के अपमान की आई तो लोगों ने कुछ नहीं सोचा सब नसीरुद्दीन शाह  की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी।आख़िर पूरा माजरा क्या है वो आपको आगे बताएंगे। फ़िलहाल चलिए दिखाते हैं की लोग किस कदर नसीरुद्दीन शाह पर ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - क्या आपको सच में लगता है कि लोग इस बेवकूफ की बात सुनते हैं

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - प्रिय नसीरुद्दीन,यदि आप मोदीजी से नाखुश हैं, तो कृपया आमिर भी लें और ऐसी जगह जाएं जहां आप दोनों परिवारों को घर जैसा महसूस हो।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - लेकिन नसीरुद्दीन को सिर्फ भारत से दिक्कत है, पाकिस्तान से नहीं.तो उसे तुरंत चले जाने को कहो

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Yeah abhi tak India me he hai kya

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - हमे तो तुमसे ही प्रॉब्लम है। सरफरोश में जो किरदार इसने निभाया था वो बस किरदार नहीं था, ये  असल जिंदगी में भी वैसा ही है, गद्दार।

तो देखा आपने लोग किस कदर नसीरुद्दीन शाह पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।अब चलिए बताते हैं आपको की आख़िर नसीरुद्दीन शाह के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई क्या है, आखिर किसने इसे वायरल किया है।बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के नाम से वायरल हो रहा ये पोस्ट फेक है। एक्टर पीएम मोदी और कंगना को लेकर कोई ऐसा बयान नहीं किया है।दरअसल वायरल हो रहा ये पोस्ट नसीरुद्दीन शाह के नाम से एक पैरोडी अकाउंट ने शेयर किया था। हालाँकि अब ये अकाउंट बंद हो गया है।वहीं नसीरुद्दीन शाह का X पर अपना कोई Officially अकाउंट नहीं है। इस बात की जानकारी एक बार खुद उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह ने दी थी।एक्ट्रेस ने साफ कर दिया था कि उनके पति का कोई ट्विटर पर जो की अब X है पर अकाउंट नहीं है।यानि  नसीरुद्दीन शाह के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है। लेकिन लोगों ने बिना सोचे समझे एक्टर को इसलिए ट्रोल कर दिया। क्योंकि नसीरुद्दीन शाह कई बार पीएम मोगी की आलोचना कर चुके हैं उनके खिलाफ बयान बाजी कर चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →