‘मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं…’, अक्षय कुमार के पैर छूकर बच्ची ने मांगी मदद, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन Video हुआ Viral
अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची एक्टर से आर्थिक मदद की गुहार लगाती दिख रही है. दरअसल जब अक्षय वोट डालकर बाहर निकलने तो एक बच्ची एक्टर के पास पहुंची. हाथ में एक पर्चा लिए उसने अक्षय से कहा, मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज़ उनको बाहर निकाल दो.
Follow Us:
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. इस कड़ी में बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचीं. एक्टर नाना पाटेकर, सान्या मल्होत्रा, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना समेत कई स्टार्स वोट डालने पहुँच रहे हैं.
अक्षय कुमार से इस बच्ची ने मांगी मदद
वहीं इस बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची एक्टर से आर्थिक मदद की गुहार लगाती दिख रही है. दरअसल जब अक्षय वोट डालकर बाहर निकलने तो एक बच्ची एक्टर के पास पहुंची. हाथ में एक पर्चा लिए उसने अक्षय से कहा, मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज़ उनको बाहर निकाल दो.”
अक्षय कुमार ने बच्ची से क्या कहा?
इस दौरान अक्षय कुमार ने रुक कर बच्ची की बात सुनी. इस दौरान एक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोकने की कोशिश की, लेकिन अक्षय कुमार ने बच्ची की बात सुनी और उसको जवाब भी दिया. एक्टर ने बच्ची से कहा, आप अपना नंबर दे दो, ऑफ़िस आ जाना. एक्टर के इतना बोलते ही इस बच्ची ने अक्षय कुमार के पैर छुए, लेकिन एक्टर ने उसे रोक दिया.
अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?
अक्षय कुमार का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपने इस लड़की की मदद की आप को दिल से शुकिया”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “बात यहां तक खत्म नहीं होती एक बेटी होकर अपने पिता के लिए किसी के पैर छू कर मदद की गुहार लगा रही हैं. इस बेटी के लिए pleese help me sir”
वहीं एक और यूज़र ने लिखा, “भगवान ने मदद करने लायक बनाया है तो बिल्कुल मदद करनी चाहिए.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Akshay sir main dil se aapko salute karta hoon”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Akshay Kumar ka Bahut bara Dil hai”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Aey .. masha allah......god give you a long life...akshay sir”
अक्षय कुमार ने की वोट अपील
बता दें कि अक्षय कुमार सबसे पहले वोट डालने पहुंचे थे. उन्होंने वोट अपील करते हुए कहा था, "आज बीएमसी की वोटिंग है और यह दिन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है. आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है. मुंबई के सभी लोगों से अपील है कि वे घर से निकलें और वोट करें. हम अक्सर शिकायत करते हैं कि पानी नहीं आ रहा, बिजली नहीं है, कचरा सड़कों पर पड़ा है और रोड खराब हैं. लेकिन अब शिकायत करने का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का समय है. अगर हम सही प्रशासन चाहते हैं तो हमें वोट डालकर सही लोगों को चुनना होगा. अगर मुंबईकर का असली हीरो बनना है, तो डायलॉगबाजी नहीं, आकर सीधे वोटिंग करें.”
अक्षय कुमार का वर्क फ़्रंट
बात करें अक्षय कुमार के वर्क फ़्रंट की तो एक्टर जल्द ही कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं, वो वेलकम टू जंगल, हैवान, भूत बंगला, हेरा फेरी 3 समेत कई कॉमेडी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं, बीते कुछ सालों से एक्टर की फिल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की साल 2026 करियर के लिहाज़ से एक्टर के लिए कैसा साबित होता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement