मोदी-ट्रंप वाले पोस्ट को लेकर KRK ने कंगना रनौत पर कसा तंज, लोगों ने सिखाया सबक, बोले- तू तो इंडिया से भाग गया है
कंगना रनौत के मोदी और ट्रंप वाले पोस्ट को लेकर एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने रिएक्ट किया है. केआरके अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, अब उन्होंने कंगना के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, साथ ही उसमें ट्रंप को टैग करते हुए सवाल भी किया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत खुलकर अपने विचार रखती है, वो हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी देती हैं.कुछ दिनों पहले कंगना ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और ट्रंप की तुलना करते हुए मोदी को बेहतर बताया था. कंगना ने कहा था कि पीएम मोदी सभी अल्फा मेल के बाप हैं. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने के बाद कंगना ने अपने पोस्ट को डिलीट कर उसपर अफसोस जताया था.
कंगना के ट्रंप वाले बयान पर KRK ने कसा तंज!
वहीं अब कंगना रनौत के पोस्ट डिलीट करने के बाद एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने इस मामले पर रिएक्ट किया है, केआरके अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, अब उन्होंने कंगना के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपने एक्स पर शेयर किया है, साथ ही उसमें ट्रंप को टैग करते हुए सवाल भी किया है. केआरके ने अपनी पोस्ट में लिखा “डोनाल्ड ट्रंप सर आपके दोस्त मोदी की पार्टी की एक बड़ी राजनेता आपके बारे में ये कहती हैं. उम्मीद है आपको पसंद आए. ”
इसके अलावा केआरके ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लेकिन कंगना आप सही बात कह रही हैं तो जेपी नड्डा आपको आपकी राय बदलने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं. ये गलत है.”
कंगना पर बयान बाजी कर ट्रोल हुए KRK!
अब केआरके ने जिस तरह से ट्रंप वाले पोस्ट को लेकर कंगना पर निशाना साधा है, वो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया है. लोगों ने कंगना के ख़िलाफ़ बयान बाजी करने वाले केआरके की क्लास लगा दी है. एक यूजर ने लिखा “बहुत सारी बातें तुझे बता के तो नहीं करेंगे ना केआरके, तू तो इंडिया से भाग गया है, तुम इतना परेशान क्यों हो.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “अबे..तेरे ट्वीट को कोई ध्यान भी नहीं देगा.. कचरा है तेरे ट्वीट...तू है कौन??????”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “देशद्रोही फिल्म का हीरो असल दुनिया में देशद्रोही है.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “इसने फिर दवा लेना बंद कर दिया.”
तो देखा आपने कंगना को ट्रोल करने वाले केआरके की लोगों ने ही बैंड बजा दी है.
कंगना ने डिलीट किया था पोस्ट!
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट पर लिखा था "इस प्रेम हानि का कारण क्या हो सकता है? वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं लेकिन सबसे चहीते नेता भारतीय प्रधानमंत्री मोदी हैं. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप एक अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे पीएम सब-अल्फा पुरुषों के बाप हैं. ये व्यक्तिगत जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा?"
बता दें कि कंगना अपनी इस पर्सनल ओपिनियन की वजह से बुरी फंस गई थी, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस से इस पोस्ट डिलीट करने की मांग होने लगी थी, हालांकि विवाद बढ़ता देख कंगना ने अपने इस विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया था. कंगना ने अपनी इस पोस्ट पर अफ़सोस जताते हुए बताया था की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फ़ोन करके इसे पोस्ट को तुरंत डिलीट करने को कहा था. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट मे लिखा था “राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन करके कहा कि मैं ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहने संबंधी ट्वीट को डिलीट कर दूं. मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस है, निर्देशों के अनुसार मैंने तुरंत इसे इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया."
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था ये बयान!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एप्पल के सीईओ को एप्पल से जुड़े प्रोडक्शन को भारत के बजाए अमेरिका में ही करने के लिए कहा था. ट्रंप का कहना था, "मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे भारत में निर्माण न करें. हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि आप भारत में निर्माण करें, वो खुद अपना ख्याल रख सकते हैं. भारत में कारखाने बनाने की कोई जरूरत नहीं है." कंगना रनौत ने ट्रंप के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी राय रखी थी, लेकिन अब उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर उसपर अफ़सोस जताया है.
बीजेपी ने दी थी सख्त हिदायत!
ये पहली बार नहीं है, जब कंगना रनौत को अपने बयानों की वजह से परेशानियों को सामना करना पड़ा हो, इससे पहले भी वो इस बार इस तरह के बयान देकर ख़ुद की ही फ़ज़ीहत करवा चुकी हैं, कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी थी की भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचें. पार्टी ने कंगना के बयान से ख़ुद को अलग कर लिया था.
मंडी से लड़ा था लोकसभा चुनाव!
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ता था. एक्ट्रेस के लिए प्रचार ने ख़ुद पीएम मोदी मंडी पहुंचे थे. कंगना ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को लगभग 70 हज़ार वोटों से हराया था. कंगना और विक्रमादित्य के बीच ज़ोरदार मुक़ाबला हुआ था. हालांकि मंडी की जनता ने कंगना पर विश्वास जताया और उन्हें बड़े मार्जन से जीताया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement