Advertisement

Kriti Sanon को एयरपोर्ट पर आया गुस्सा, पैपराजी को देख बजाई चुटकी, पीछे हटे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया! VIDEO VIRAL

कृति सेनन अपनी बहन नूपुर और जीजा स्टेबिन के साथ हाल ही में उदयपुर एयरपोर्ट पर दिखाई दी थी. इस दौरान कृति के साथ उनके रुमर्ड बॉयफ़्रेंड कबीर बाहिया भी मौजूद थे. जब कृति ने ये देखा की पैपराजी उनकी फ़ोटोज़ और वीडियो ले रहे हैं, तो एक्ट्रेस अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सकीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन काफी दिनों से अपनी बहन नूपुर की शादी की वजह से चर्चाओं में बनी हुई थी. 11 जनवरी को नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ  क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजो के साथ शादी के शादी की थी. 

पैपराजी पर भड़की कृति सेनन

शादी के बाद कृति सेनन अपनी बहन नूपुर और जीजा स्टेबिन के साथ ही उदयपुर एयरपोर्ट पर दिखाई दी थी. इस दौरान कृति के साथ उनके रुमर्ड बॉयफ़्रेंड कबीर बाहिया भी मौजूद थे. जब कृति ने ये देखा की पैपराजी उनकी फ़ोटोज़ और वीडियो ले रहे हैं, तो एक्ट्रेस अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सकीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं कृति सेनन

स्पॉट टूडे नाम एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने ऑफिशियली अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कृति अपने स्टाफ़ और रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग नज़र आ रही हैं. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कृति अपने बैग से कुछ निकाल रही हैं, तभी इस दौरान वो नोटिस करती हैं कि पैपराजी उन्हें कैप्चर कर रहा है. 

कृति सेनन का वीडियो हुआ वायरल 

पैपराजी का एक्ट्रेस को उनके रुमर्ड और स्टाफ़ के साथ कैप्चर करना कृति को पसंद नहीं आया और वो अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं. कभी उन्होंने हाथ दिखाकर तो कभी चुटकी बजाकर कहा कि वीडियो लेना बंद करो. इस वीडियो में दिख रहा है कि पैपराजी का केमरा देखने के बाद कबीर बाहिया पीछे हट जाते हैं और कृति सेनन को छोड़कर एयरपोर्ट के अंदर चले जाते है. 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं कृति सेनन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “Ye log apne aap kya sochte hain heroine ban gayi hai to”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Ghar se mat nilko bahen”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Celebrity kya Ban Jaate Hain jyada hi itraate”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “वो एक्ट्रेस क्यों बनना चाहती है, क्या वह PAP नहीं चाहती? वह घर पर रह सकती है और उसे बहुत प्राइवेसी मिल सकती है. कुछ सालों से उसका एटीट्यूड बहुत बढ़ गया है.वैसे भी कैमरामैन दूर से वीडियो ले रहा है. वह उसके पास भी नहीं जा रहा है!”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “अब कृति सनोन को क्या हुआ, अपनी बहन की शादी में बहुत ज्यादा एटीट्यूड , बहन बहुत अच्छी है. एक भी एटीट्यूड नहीं लेकिन यह महिला  पागल हो रही है!”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Yeh female arjun kapoor ko kis baat ka attitude hai”

कब से उड़ रहीं डेटिंग की अफ़वाह?

बता दें कि कृति सेनन और बिज़नेसमैन कबीर बाहिया की डेटिंग की खबरें 2024 से उड़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन दोनों ने नए साल का जश्न भी साथ में मनाया था, इसके अलावा होली पर भी उनकी कई फ़ोटोज़ वायरल हुईं थी, जहां उनका बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा था, दोंनों के अफ़ेयर की खबरों को हवा तब मिली, जब कृति अपने 34वें जन्मदिन पर ग्रीस के मायकनोस में साथ छुट्टियां मना रहे थे. हालांकि कृति और कबीर में किसी ने भी अपने डेटिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है. 

आखिरी बार किस फिल्म में दिखी थी कृति सेनन

कृति सेनन आखिरी बार साल 2025 में साउथ एक्टर धनुष के साथ फिल्म Tere Ishq Mein में साथ नज़र आईं थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. दर्शकों ने रोमांटिक फिल्म को भरपूर प्यार दिया था. 

कृति सेनन की नई फिल्में 

कृति सेनन जल्द ही शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म कॉकटेल 2 में नज़र आएंगी. ये फिल्म इस साल जून में रिलीज़ होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नज़र आएंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →