Advertisement

करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव या नंदिता महतानी, संजय कपूर की तीन बीवियों में से कौन है सबसे ज्याद अमीर?

बिजनेस मैन संजय कपूर अब हमारे बीच में नहीं रहे, हार्ट अटैक आने के कारण उनका निधन हो गया. वहीं संजय कपूर ने तीन शादियां की थी. उनकी तीनों बीवियों में से किसकी नेथवर्थ सबसे ज्यादा है, चलिए बताते हैं आपको.

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का हॉर्ट अटैक आने से 53 साल की उम्र में निधन हो गया. ये घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां संजय पोलो खेल रहे थे. दोस्त सुहेल सेठ के अनुसार संजय कपूर घोड़े पर सवार थे और पोलो खेल रहे थे, तभी उन्होंने गलती से एक मक्खी निगल ली. ये मक्खी उनके गले में फंस गई, जिससे उन्हें जलन और परेशानी होने लगी. इसके बाद अचानक हुई घबराहट के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

बता दें कि संजय कूपर अपने पीछे बीवी प्रिया सचदेवा और चार बच्चे छोड़ गए हैं. प्रिया सचदेव संजय की तीसरी पत्नी हैं, इससे पहले उन्होंने दो शादियां और की थी. प्रिया से पहले उन्होंने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी. वहीं करिश्मा से पहले उन्होंने नंदिता महतानी संग भी शादी की थी. वहीं चलिए आपको बताते हैं कि संजय कपूर की तीनों बीवियों में सबसे ज्यादा आमिर कौन है. 

नंदिता महतानी


संजय कपूर ने पहली शादी फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी के साथ की थी. दोनों ने साल 1996 में शादी रचाई थी. लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और चार साल में ही इनका तलाक हो गया था. तलाक़ के बाद नंदिता एक्टर विद्युत जामवाल के साथ रिलेशनशिप में थी, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. नंदिता कई बड़ी हस्तियां जैसे विराट कोहली, कैटरीना कैफ़ और गौरी खान की फैशन स्टाइलिस्ट है, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नंदिता महतानी की नेटवर्थ लगभग 129 करोड़ रूपये है.

करिश्मा कपूर 


नंदिता महतानी से तलाक़ के बाद संजय कपूर ने कपूर ख़ानदान की लाडली करिश्मा कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने साल 2003 में धूमधाम तरीके से शादी की थी. बॉलीवुड की इस बिग फेट वेडिंग  में तमाम बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी. करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और कियान भी हैं, इन दोनों की शादी भी सफल नहीं रही. शादी के 13 साल बाद यानि साल 2016 में इनका तलाक़ हो गया था. संजय से अलग होने के बाद से ही करिश्मा सिंगल हैं. फ़िलहाल एक्ट्रेस कुछ ख़ास फिल्में भी नहीं कर रही हैं. पिछले साल ही उनकी फिल्म मर्डर मुबारक रिलीज़ हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस रियलिटी शोज़ में अक्सर बतौर गेस्ट या जज के तौर पर नज़र आती हैं. 

करिश्मा कपूर भी करोड़ों की मालकिन है, उनके पास भी धन-दौलत की कमी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेथवर्थ 120 करोड़ रूपये बताई गई है. 

प्रिया सचदेव


संजय कपूर ने तीसरी शादी साल 2017 में प्रिया सचदेव से की थी. संजय से पहले प्रिया ने अमेरिकन hotelier और एक्टर विक्रम चटवाल से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी भी थी. प्रिया से शादी के बाद उनकी बेटी की जिम्मेदारी भी संजय कपूर ने ही उठाई थी. इसके बाद संजय और प्रिया का एक बेटा भी हुआ. 

संजय कपूर की वर्तमान पत्नी होने के नाते संजय कपूर की 10,300 करोड़ की नेटवर्थ पर उनका हक है. यानि प्रिया संजय की ए्क्स बीवियों करिश्मा और नंदिता महतानी से कहीं ज्यादा आमिर हैं. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →