Advertisement

“कंगना लिखित में माफी मांगे…”Javed - Kangana की सुलह होते ही क्यों भड़कीं Shabana Azmi ?

अब इस मामले को लेकर जावेद अख़्तर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी भड़क गई हैं। दरअसल शबाना आजमी का कहना है की आख़िर मीडिया में ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि कंगना और जावेद अख़्तर के बीच आपसी समझौता हुआ था। जबकि ऐसा कुछ नहीं और कंगना ने लिखित में माफी मांगी थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जाने माने लेखक जावेद अख़्तर के बीच सालों पूरानी दुश्मनी खत्म हो गई है। पिछले महीने ही 5 साल से चल रहा मानहानि का केस 28 फरवरी को खत्म हो गया है। इस मामले को लेकर कंगना रनौत ने जावेद अख़्तर से मांफी माँग ली है और उनसे सुलह कर ली है। कंगना ने अपनी सफ़ाई में कहा था की उस समय बयान एक गलतफहमी के कारण दिया था। इसे मैं वापस लेती हूं।'लेकिन कुछ मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंगना और जावेद अख़्तर के बीच समौझता हुआ है।

जावेद -कंगना मामले पर क्यों भड़कीं शबाना !

अब इस मामले को लेकर जावेद अख़्तर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी भड़क गई हैं। दरअसल शबाना आजमी का कहना है की आख़िर मीडिया में ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि कंगना और जावेद अख़्तर के बीच आपसी समझौता हुआ था। जबकि ऐसा  कुछ नहीं और कंगना ने लिखित में माफी मांगी थी। एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ शबाना आजमी ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा की - ‘जावेद अख्तर चाहते थे, कंगना रनौत उनसे लिखित में माफी मांगे। जीत जावेद और उनके वकील जय भारद्वाज की है। मैं हैरान इस बात से हूं कि मीडिया ने इसे ऐसे क्यों दिखाया जैसे कोई आपसी समझौता हुआ हो। जबकि यह नहीं बताया कि वह लिखित माफी मांग रहे थे और उन्होंने पांच साल तक यह केस लड़ा।’

कंगना ने जावेद अख़्तर से की सुलह !

साल 2020 में जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस कर दिया था । जिसके बाद कंगना ने भी साल 2021 में जावेद अख़्तर पर केस कर दिया था । लेकिन अब कंगना और जावेद के बीच पिछले पाँच सालों से चल रहा ये विवाद आख़िरकार सुलझ गया है। 28 फरवरी को कंगना रनौत,जावेद अख़्तर की तरफ़ से दायर मानहानि केस के मामले में मुंबई की अदालत में पेश हुईं थी । कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख़्तर संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी की दोनों के बीच की क़ानून लड़ाई खत्म हो गई हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी।जिसमें एक्ट्रेस ने जावेद अख़्तर संग मुसकुराते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था - आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।'


कैसे शुरु हुआ इनका विवाद !
बता दें कि कंगना और जावेद अख़्तर का विवाद 9 साल पूराना है। इस विवाद की शुरूआत साल 2016 में शुरू हुई थी । ये वो समय था जब कंगना का रितिक रोशन के साथ विवाद चल रहा था । इस वजह से कंगना और जावेद के झगड़े की शुरूआत हुई थी । दरअसल रितिक और कंगना का मामला इस कदर बढ़ गया था कि जावेद अख़्तर ने कंगना के साथ उनका विवाद खत्म कराना चाहा था और एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया गया था । उस समय जावेद ने कंगना को रितिक से माफी मांगने की बात कही थी । तो कंगना ने ऐसा करने से मना कर दिया था । 

वहीं साल 2020 में कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल पर इस मुद्दे को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त उठाया था। उन्होंने कई एक्टर्स के खिलाफ बयान दिए थे और इसी में जावेद अख्तर का नाम भी नाम शामिल था। कंगना ने उस समय आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने उस समय घर बुलाकर उनको धमकी दी थी और कहा था - ऋतिक रोशन और उनका परिवार काफी पावरफुल है. अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी. वो तुम्हें जेल में डाल देंगे तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा. जावेद काफी चिल्ला रहे थे और मां डर के मारे कांप रही थी. 

इस बयान के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसके जवाब में एक्ट्रेस वे भी 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।लेकिन अब जब ये कहा जा रहा है कि दोनों के बीच समौझता हुआ है तो शबाना आजमी का गुस्सा फूट पड़ा है। 

कंगना का वर्क फ़्रंट !
बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो इस साल की शुरूआत में कंगना इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आई थी । इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था । फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी । लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी । हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स पर ये फिल्म पसंद की जा रही है।वैसे जिस तरह से इस मामले पर शबाना आजमी ने रिएक्ट किया है  । उसपर कंगना किस तरह से रिएक्ट करती हैं वो वाकेई में देखने वाली बात होगी । 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE