'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानें क्या रही मौत की वजह?
'कांटा लगा' गाने से फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 27 जून की देर रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. साल 2002 में आए सॉन्ग कांटा लगा से वह रातों-रात स्टार बन गई थीं.

'कांटा लगा' सॉन्ग से देशभर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री व मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. इसके बाद उनके पति ने अस्पताल में भर्ती कराया. थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचानक से हुए उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिलहाल उनका शव कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीनियर फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी ने की उनकी मौत की पुष्टि
खबरों के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहने वाली अभिनेत्री व मॉडल शेफाली जरीवाला को 27 जून की रात 11 बजे के आसपास सीने में दर्द के चलते उनके पति और 3 अन्य लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. सीनियर फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी ने बताया कि 'शेफाली के पति उन्हें अंधेरी स्थित बेलव्यू अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी. इस मामले पर अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर विजय लुल्ला से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया. उनकी मौत को लेकर अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट ने भी पुष्टि की है.'
कांटा लगा सॉन्ग से रातों-रात स्टार बनी थीं
साल 2002 में आए सॉन्ग कांटा लगा से हर किसी के दिलों में बसने वाली मॉडल व एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला रातों-रात स्टार बन गईं थीं. इस गाने के बाद वह इतनी ज्यादा फेमस हो गईं कि उन्हें कई फिल्मों और एल्बम में मौके मिलने शुरू हो गए. सलमान खान की मूवी मुझसे शादी करोगी के अलावा कई म्यूजिक एल्बम में उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी. वहीं टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 5 और बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया. वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहीं. उन्होंने पहले पति से तलाक लेने के बाद दूसरे पति पराग त्यागी से 7 फेरे लिए थे.
इस बीमारी की वजह से गई जान
हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में मिर्गी के दौरे पड़ते थे. उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि इसकी वजह से उनकी जान भी जा सकती है.