'भारत की सुरक्षा सर्वोपरि, दुनिया ने देखी हमारी ताकत', तमिलनाडु के चोलपुरम से ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर है, रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन यहां उन्होंने अरियालुर जिले स्थित गंगैकोंडा चोलपुरम मंदिर का दौरा किया. प्रधानमंत्री इस मंदिर में आदि तिरुवथिराई उत्सव में शामिल हुए.

Follow Us:
तमिलनाडु में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, देश की प्रगति के लिए मैंने यहां प्रार्थना की, विकसित भारत की ओर बढ़ रहा देश, पूर्वजों ने देश उत्थान के लिए काम किया
जब मैं ॐ नमः शिवाय सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. - पीएम
राजा राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर दक्षिण पूर्व एशिया में उनके ऐतिहासिक समुद्री अभियान के 1000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आदि तिरुवथिरई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
चोल साम्राज्य के महान शासक राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के मौके पर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के अरियालुर जिले स्थित गंगैकोंडा चोलपुरम मंदिर का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने चोल वंश की समृद्ध विरासत को श्रद्धांजलि अपर्ति की. चोल साम्राज्य दक्षिण-पूर्व एशिया तक था. इस मौके पर महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं 'ॐ नमः शिवाय' सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.'
आदि तिरुवथिराई उत्सव में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
गंगैकोंडा चोलपुरम को राजेंद्र चोल ने लगभग एक हजार सालों पहले दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी विजयी समुद्री यात्रा के बाद 'विजय नगरी' के रूप में स्थापित किया था. प्रधानमंत्री इस मंदिर में आदि तिरुवथिराई उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे. 23 जुलाई से शुरू हुए इस उत्सव का भव्य समापन आज यानी रविवार को हुआ.
Honoured to be at Gangaikonda Cholapuram Temple for the Aadi Thiruvathirai Festival. https://t.co/r2huJD0dUm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज काशी से गंगाजल एक बार फिर यहां लाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं काशी का जनप्रतिनिधि हूं और मेरा मां गंगा से विशेष जुड़ाव है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चोल राजाओं के कार्य और उनसे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं एक भारत, श्रेष्ठ भारत के महायज्ञ को नई ऊर्जा नई शक्ति और नया उत्साह देती हैं. उन्होंने चोल सम्राटों की विरासत को भारत की एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बताया
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले पीएम मोदी
तमिलनाडु में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज का भारत खुद को सुरक्षित रखता है, आतंकियों का ठिकाना अब सुरक्षित नहीं, भारत लगातार मजबूत हो रहा."
यह भी पढ़ें
आगे प्रधानमंत्री ने कहा, "आतंकी अब कहीं भी सुरक्षित नहीं, भारत अपनी सुरक्षा को सर्वोपरी मानता है. दुनिया ने भारत की शक्ति स्वीकार की, ऑपरेशन सिंदूर ने देश में नई चेतना जगाई.