इंडियन आइडल के विनर रहे पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, ICU में भर्ती; फैंस कर रहे प्रार्थना!
इंडियन आइडल के विनर रहे पवनदीप राजन का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वायरल हुए वीडियो में सिंगर की हालत काफी गंभीर दिखाई दे रही है.
Follow Us:
इंडियन आइडल 12 के विनर सिंगर पवनदीप राजन को लेकर बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है. जिसे जानने के बाद सिंगर के फैंस भी परेशान हो जाएंगे.
सिंगर पवनदीप का हुआ भयंकर एक्सीडेंट!
दरअसल सिंगर का भयानक एक्सीडेंट हो गया है. सिंगर पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद की फोटो भी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया जैसे ही सिंगर के एक्सीडेंट की ख़बर सामने आई लोगों ने इसे लेकर कमेंट करने जरुर कर दिए.
पवनदीप के लिए दुआ कर रहे फैंस!
बता दें कि फोटो के साथ साथ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर साफ़ लग रहा है कि सिंगर की हालत फ़िलहाल हर कोई सिंगर के लिए दुआ कर रहा है, एक यूजर ने लिखा कि Wish you speedy recovery young boy
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हे ईश्वर पवन दा को जल्द से जल्द स्वस्थ कर दें
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि Bhagwan aapko jaldi tandurust kare
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि भोले नाथ जी जल्दी ठीक करें
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि God bless you Pawandeep. Pray you for safe and speedy recovery.Get will soon
पवनदीप की हालत गंभीर!
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट सोमवार सुबह 3. 40 बजे अहमदाबाद में हुआ था. सिंगर के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. वायरल हुए वीडियो में उनकी हालत काफी गंभीर दिखाई दे रही है. फ़िलहाल वो होश में नहीं है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. घटना के बारे में फ़िलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
इन शोज़ के विनर रह चुके हैं पवनदीप!
बता दें कि पवनदीप राजन साल 2015 में रियलिटी शो द वॉइज इंडिया सीज़न 1 जीता था, जिसके बाद से ही उनके म्यूज़िक करियर की शुरुआत हुई थी. वहीं वो इंडियन आइडल 12 के भी विनर रहे थे, उन्होंने अपनी शानदार से शो के जज को अपना दीवाना बना दिया था. उनके आवाज के चाहने वाले बहुत हैं, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. खैर फ़िलहाल तो फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement