Advertisement

'मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा', दुआ लीपा पर बादशाह ने किया कमेंट, फैंस बोले- भाई वो औकात के बाहर है

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर बादशाह अपने वेट लॉस के बाद से ही इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बन गए हैं. वहीं इस बीच बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर एल्बानियन सिंगर दुआ लीपा को लेकर पोस्ट किया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के जाने माने रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों और इंटरनेशनल कोलैब्स के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं. फैंस उनके नए गानों का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इन दिनों हर दूसरी बड़ी फिल्म में आपको बादशाह का गाना देखने को मिल जाएगा. 

बादशाह अपने सिंगिंग और रैपिंग के लिए तो फेमस हैं ही, लेकिन इन दिनों वो अपने ग़ज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं. बादशाह अपने वेट लॉस के बाद से ही इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में भी आ गए हैं. 

दुआ लीपा पर बादशाह ने किया कमेंट!
वहीं इस बीच बादशाह अपने एक कमेंट की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं. बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर एल्बानियन सिंगर दुआ लीपा को लेकर पोस्ट किया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा’
दरअसल बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर दुआ लीपा लिखा था. इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी बनाई थी. बादशाह के इस पोस्ट के बाद लोग तरह तरह की बातें करने लगे. किसी ने कहा कि वो दुआ लीपा के साथ कोई नया गाना लेकर आ रह हैं, तो किसी ने डेटिंग की बात कह दी. वहीं एक शख्स ने बादशाह से कमेंट में पूछा कि क्या आप दुआ के साथ कोलैब करने जा रहे हो?’ इस सवाल के जवाब में बादशाह ने एक ऐसी बात कह दी, जिसके बाद सिंगर का बयान वायरल हो गया. फैन के कॉमेंट के जवाब में बादशाह ने लिखा- ‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहुंगा’. 

बादशाह के कमेंट पर लोगों ने लिए मजे!
अब बादशाह के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर कमेंट की भाड़ आ गई है, लोगों ने रैपर को ही ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि Bhai nashe mo ho kya itni raat main yeh sab tweets ??

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि Rehne de bhai woh aukat ke bahar hai

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा  दुःख की बात है कि आप केवल उसके साथ रहने का सपना ही देख सकते हैं

वहीं एक और यूजर ने लिखा haina pe focus kr

तो देखा आपने लोग जमकर बादशाह के मजे ले रहे हैं. 

हानिया आमिर संग जुड़ा बादशाह का नाम!
बता दें कि बादशाह  का नाम कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा था.  दरअसल कुछ महीनों पहले हानिया आमिर बादशाह के साथ उनके साथ कॉन्सर्ट में नज़र आई थी. जिसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →