Advertisement

‘बदसूरत बना दूंगा’…पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़के Saif के लाडले Ibrahim Ali Khan ने दी धमकी !

दरअसल तैमूर नाम के एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इब्राहिम अली खान के साथ अपनी पर्सनल चेट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।इसी के साथ उन्होंने एक कैप्शन में लिखा - सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने सत्यापित अकाउंट से यह शानदार प्रतिक्रिया दी है, जब मैंने उनकी पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था। आपको शुभकामनाएं दोस्त। आशा है कि आप भविष्य में अच्छा करेंगे

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। बॉलीवुड में एंट्री करते ही इब्राहिम का नाम विवादों से जुड़ गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर  इब्राहिम अली खान एक पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़क गए । इतना ही नहीं इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी क्रिटिक को कूड़ा बताते हुए बदसूरत बनाने की बात कह डाली ।

पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़के इब्राहिम! 

दरअसल तैमूर नाम के एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इब्राहिम अली खान के साथ अपनी पर्सनल चेट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।इसी के साथ उन्होंने एक कैप्शन में लिखा - सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने सत्यापित अकाउंट से यह शानदार प्रतिक्रिया दी है, जब मैंने उनकी पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था। आपको शुभकामनाएं दोस्त। आशा है कि आप भविष्य में अच्छा करेंगे

बता दें कि इस पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम का मज़ाक उड़ाया था। जिसके बाद एक्टर ने पाकिस्तानी क्रिटिक को जवाब देते हुए कहा लिखा था - तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला। अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े हो। चूंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो। वह तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लगता है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़क पर देखूं, तो मैं तुम्हें तुमसे भी ज्यादा बदसूरत बना दूंगा। तुम चलते-फिरते कूड़े हो।

वहीं इब्राहिम के इस कमेंट को पाकिस्तानी क्रिकिट ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वहीं पाकिस्तान के इस क्रिटिक ने भी इब्राहिम की इस बात का जवाब दिया है। पाकिस्तानी क्रिटिक्स तैमूर ने लिखा - हा हा हा हा ये बात हुई न, ये वहीं इंसान है जिसे मैं फिल्मों में देखना चाहता हूं, नाक की सर्जरी वाला कमेंट खराब था सच में। बाकी मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करो।

पाकिस्तानी क्रिकिट को इब्राहिम ने किया ब्लॉक !

बता दें कि इस  पाकिस्तानी क्रिकिट ने ये भी बताया है की इब्राहिम अली खान ने उन्हें इंस्टा से ब्लॉक भी कर दिया है। पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम की इंस्टा profile को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा - और नेपो बेबी के इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया गया । 

सोनू सूद ने भी किया रिएक्ट !

बता दें कि इस मामले पर सोनू सूद ने भी रिएक्ट किया है। एक्टर ने कलाकारों का सपोर्ट करते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा - फ़िल्म जगत और अन्य जगहों पर नए कलाकारों के प्रति दयालु रहें। कोई भी व्यक्ति जब शुरुआत करता है तो वह परिपूर्ण नहीं होता। हम सभी अनुभव के साथ सीखते हैं। केवल मुट्ठी भर लोगों को ही दूसरा मौका मिलता है। किसी भी क्षेत्र में अच्छा या बुरा प्रदर्शन इसमें शामिल हर तकनीशियन की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी सीखने वाले हैं। आइए उनका समर्थन करें और उन्हें प्रोत्साहित करें।प्यार फैलाएँ
बता दें कि फिल्म नादानिया में इब्राहिम अली खान के साथ साथ खुशी कपूर अहम रोल में नज़र आई थी । इस फिल्म ये 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई थी । जहां कई लोगों को ये फिल्म पसंद आई थी ।वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म को बेकार बताया । सोशल मीडिया पर  इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को काफी ट्रोल भी किया गया था। इस रोमांटिक कॉमेडी को शानू गौतम ने डायरेक्ट किया था । जबकि करण जौहर ने इस फिल्म को Produce किया था ।


इब्राहिम अली खान का वर्क फ़्रंट 
बात करें इब्राहिम अली खान के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही एक्टर सरज़मीन नाम की फिल्म में नज़र आएंगे। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ साथ काजोल और Prithviraj Sukumaran भी अहम रोल में नज़र आएंगे । इसके अलावा एक्टर दिलेर नाम की फिल्म में दिखाई देंगे । 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →