Advertisement

‘मुझे जीवन के सबसे बुरे समय’Aamir Khan ने करियर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा !

वहीं इस दौरे आमिर खान ने भी खुलकर बात की । एक्टर ने इस दौरान बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा भी किया ।जिसके बाद शायद ही ज्यादा लोगों को पता है। एक्टर ने इस दौरान बताया है की आख़िर ऐसी क्या चीज़ है जो उनके जीवन में बहुत पहले आ गई थी । आमिर ने कहा कि चयन करना एक ऐसी चीज है, जो उनके जीवन में बहुत पहले ही आ गई थी।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। एक्टर जल्द ही 60 साल के होने वाले हैं।वहीं हाल ही में आमिर खान अपने जन्मदिन से पहले रविवार को मुंबई में ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फिल्म फेस्टिवल के लंच में शामिल हुए। इस दौरान आमिर खान ने फिल्म से जुड़े अपनी कई बातें की ।  

इस इवेंट के दौरान आमिर खान ने जाने माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर से बात की।जावेद अख्तर ने इस दौरान कहा, "कौन अपने दिमाग से 'दंगल' करता, जिसमें एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका थी, जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है? आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता।"

आमिर का चौंकाने वाला खुलासा !

वहीं इस दौरे आमिर खान ने भी खुलकर बात की । एक्टर ने इस दौरान बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा भी किया ।जिसके बाद शायद ही ज्यादा लोगों को पता है। एक्टर ने इस दौरान बताया है की आख़िर ऐसी क्या चीज़ है जो उनके जीवन में बहुत पहले आ गई थी । आमिर ने कहा कि चयन करना एक ऐसी चीज है, जो उनके जीवन में बहुत पहले ही आ गई थी। अभिनेता ने कहा कि 'कयामत से कयामत तक' में अपनी शुरुआत के बाद अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उस समय भी उन्होंने कई फिल्मों को 'ना' कहा था।मेरे सबसे बुरे समय में भी मैंने 'नहीं' कहने का साहस किया। अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक सीरीज बन जाता।"

आमिर खान ने आगे कहा की - मुझे जीवन के सबसे बुरे समय में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली। लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई। मैंने हिम्मत की और महेश भट्ट को यह बात बताई।"

ये हैं आमिर के करियर की शानादर फिल्में !

आमिर की गिनती हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में की जाती है, जो प्रयोग करने की हिम्मत रखते हैं और ऐसी फिल्में करते हैं जो बॉक्स-ऑफिस और सांस्कृतिक प्रभाव दोनों के मामले में मानक स्थापित करने की क्षमता रखती है। उनकी अन्य फिल्में जो पूरी तरह से लोकप्रिय हो गईं। इस लिस्ट में 'अंदाज अपना अपना', 'रंग दे बसंती', 'सरफरोश', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'दिल चाहता है', 'दंगल' समेत अन्य फिल्मों के नाम शामिल हैं।

फ्लॉप की मार झेल रहे आमिर खान ! 
बता दें कि आमिर खान बीते कुछ सालों से करियर ठीक नहीं चल रहा है,वो लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। Thugs of hindostan,  और Laal Singh Chadha के फ्लॉप होने की वजह से ए्क्टर ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था । एक्टर की फिल्म लाला सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर जमकर बॉयकाट किया गया था। लिहाजा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी । आमिर खान की ये फिल्म अपना बजट वसूलने भी कामयाब नहीं हो पाई थी । 

आमिर खान का वर्क फंट !
बताते चलें की जल्द ही आमिर खान सितारे ज़मीन पर नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर खान बेहद ही दमदार किरदार में नज़र आएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में एक्टर के साथ Genelia D’souza अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं एक्टर lahore 1947 नाम की फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →