Advertisement

Housefull 5 ने 24 घंटे में ही बना डाले 10 बड़े रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की हुई चांदी!

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफ़िस पर छा गई है, वहीं अक्षय कुमार की इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही 24 घंटों के भीतर ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. फिल्म को लेकर जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, ये उसपर खरी उतरी है. मेकर्स ने फिल्म के अंदर दो क्लाइमैक्स का ट्विस्ट देकर दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया है. फिल्म ने रिलीज़ होते ही 24 घंटों के भीतर ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

हाउसफुल 5 के 10 बड़े रिकॉर्ड!

1: हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की पोस्ट कोविड सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बनी है. इसके पहले सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. वहीं हाउसफुल 5 ने 24.35 करोड़ की कमाई की है.

2: रिपोर्ट्स् के मुताबिक हाउसफुल 5 ने एडवांस बुकिंग से 13.94 करोड़ रुपये कमाए. ऐसा करते ही ये फिल्म अक्षय के करियर में एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई. इसके पहले 5.35 करोड़ रुपये कमाकर सूर्यवंशी नंबर वन पर थी.

3: रिलीज होते ही हाउसफुल 5 देश की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके दो अलग-अलग क्लाइमैक्स हैं.

4: हाउसफुल 5 के रिलीज होते ही फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. ये अब तक की देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है जो रिलीज हुई है. इसका बजट 225 करोड़ रुपये है.

5: अक्षय कुमार की मिशन मंगल (29.16 करोड़), सूर्यवंशी (26.29 करोड़) और गोल्ड (25.25)  जैसी फिल्मों के साथ हाउसफुल 5, 24.35 करोड़ कमाकर उनके करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.

6: हाउसफुल 5 इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने हाउसफुल 4 के 19.08 करोड़ रुपये कलेक्शन को पीछे कर दिया है.

7:  हाउसफुल 5 इस साल रिलीज हुई छावा (31 करोड़), सिकंदर (26 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.

8: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने इस  साल रिलीज हुई इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, जाट, केसरी 2, स्काई फोर्स, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, मेरे हस्बैंड की बीवी, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह, लवयापा, चिड़िया, रेड 2, भूल चूक माफ, कंपकंपी, केसरी वीर, फुले और आजाद समेत 19 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 

9: केजीएफ चैप्टर 2 (53.95 करोड़) और अग्नीपथ (23 करोड़) के बाद हाउसफुल 5, संजय दत्त के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.

10:  रितेश देशमुख की रेड 2 (19.25 करोड़) के बाद ये उनकी इस साल की दूसरी बढ़िया ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है.

हाउसफुल 5 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि हाउसफुल 5 में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई दी है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में और भी कई स्टार्स देखने को मिले हैं. 

बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का डायरेक्शन कर चुके हैं, वहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को 225 करोड़ के बजट में बनाया गया है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →