Advertisement

Housefull 5 Audience Review: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 निकली पैसा वसूल, छा गए सारे स्टार्स!

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 देखने की सोच रहे हैं, तो पहले एक बार जनता का रिएक्शन जान लें, ताकि आपको पता चल जाए की ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं.

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब फाइनली लोगों का इंतजार ख़त्म हो गया है. थियेटर्स पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म फिल्म रिलीज हो गई है. बॉलीवुड में अब तक कई कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं हैं, लेकिन अब अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के ज़रिए  बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ गए हैं. 

हाउसफुल 5 देख क्या बोलीं ऑडियंस?

फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को इंतजार रहता है, उसके रिव्यू का. हर कोई फिल्म देखने का प्लान करने से पहले इंटरनेट पर फिल्म से जुड़े रिव्यू पर नजर ज़रूर डालते हैं, उसके बाद तय करते हैं कि उन्हें ये फिल्म देखनी है या नहीं. अगर आप भी इस वीकेंड हाउसफुल 5 देखने की सोच रहे हैं तो पहले एक बार जनता का रिएक्शन जान लें, ताकि आपको पता चल जाए की ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं, किसी ने इस फिल्म को पैसा वसूल बता दिया है. तो किसी ने इसे मास एंटरटेनर बताया है. एक यूजर ने लिखा“Housefull5Review 4 Stars. ये फिल्म एक मास एंटरटेनर है जो क्लासिक बॉलीवुड कॉमेडी को रोमांच के साथ वापस लाता है... अगर आप हंसी के मूड में हैं - तो ये आपके लिए है.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “हाउसफुल 5 फिल्म बहुत ही शानदार है. मेरा दोपहर का शो हाउसफुल है, जनता खूब तालियां बजा रही है और खूब हंस रही है! किसी भी हाउसफुल फिल्म का सबसे बेहतरीन पहला भाग. अब दूसरे भाग का इंतजार नहीं कर सकता. अब मैं निश्चित रूप से Housefull 5 B देखूंगा. इस हंसी के दंगल को मिस न करें.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी धमाकेदार वापसी कर रही है. इस बार, यह बड़ी, जोरदार और पागलपन भरी है... पागलपन, रोमांचकारी क्लाइमेक्स और सामूहिक क्षणों से भरपूर एक पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म है.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “पूरी फिल्म 10/10  हास्यप्रद फिल्म है लेकिन क्लाइमेक्स के अंतिम 20-30 मिनट मुख्य आकर्षण हैं... आप अंतिम क्षण तक हत्यारे का अनुमान नहीं लगा पाएंगे.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा “हाउसफुल 5 में शुरू से अंत तक जबरदस्त मनोरंजन है, ये हंसी, ऊर्जा और क्लासिक AkshayKumar और सभी अभिनेताओं से भरपूर है.  पारिवारिक दर्शक इसका आनंद लेंगे.”

कैसी है फिल्म की कहानी? 

फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप से शुरू होती है. जहां एक अरबपति अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर अपनी पूरी संपत्ति 'जॉली' नाम के व्यक्ति को देने की घोषणा करता है. हालांकि, कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब एक नहीं, तीन लोग अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन खुद को जॉली बताते हैं. इस भ्रम के दौरान ही उस अरबपति की हत्या हो जाती है.  इसके बाद फिल्म की स्टोरी में एक रहस्यमय मोड़ आता है. फिर दो पुलिस अधिकारी संजय दत्त और जैकी श्रॉफ इस मर्डर की जांच में जुट जाते हैं. इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको थियेटर्स जाना होगा. 

कैसी है हाउसफुल 5!

हाउसफुल 5 को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिली झुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ सस्पेंस, रोमांच और धमाकेदार ट्विस्ट का तगड़ा कॉम्बिनेशन है. फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी से भरपूर है, वहीं सेकेंड हाफ में सस्पेंस और रोमांच  देखने को मिला है. हालांकि कहीं कहीं फिल्म डल भी पड़ती है, लेकिन पर भी ये फिल्म आपका मनोरंजन में करने में सफल होगी. 

फिल्म के अंदर दो क्लाइमैक्स हैं. फिल्म में दो वर्जन हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B है. दोनों वर्जनस की स्टोरीलाइन एक जैसी है, बस इसके 20-25 मिनट के क्लाइमैक्स में अंतर है. दोनों वर्जन में अलग अलग किलर है. जिसकी वजह से फिल्म का क्लाइमैक्स भी कमाल का है.  कुछ जगहों पर फिल्म थोड़ी स्लो लगती है. लेकिन अक्षय की कॉमिक टाइमिंग फिल्म में जान डाल देती है. 

हाउसफुल 5 की दमदार स्टारकास्ट!

बता दें कि हाउसफुल 5 में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई दी है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में और भी कई स्टार्स देखने को मिले हैं. 

हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने कितने करोड़ का कारोबार किया?

बता दें कि 15 साल पहले 30 अप्रेल 2010 को फिल्म हाउसफुल का पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर 123.69 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दूसरा पार्ट 5 अप्रेल 2012 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 179.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म का तीसरा पार्ट 6 जून 2016 में रिलीज़ हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 194.48 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म का चौथा पार्ट 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 280. 27 करोड़ का कारोबार किया था. इसी के साथ हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने 777. 59 करोड़ की कमाई की है. 

पहले दिन कितना कमाएगी हाउसफुल 5!

बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का डायरेक्शन कर चुके हैं, वहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कॉमेडी से भरपूर ये पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर 27 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 11 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म क्या धमाल करती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE