Jaat का ट्रेलर देख Fans के उड़े तोते, Sunny Deol से भिड़ेगे Randeep Hooda !
सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफ़िस को हिलाने आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर की नई फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है। इस बार वो हैंड पंप नहीं बल्कि पंखा उखाड़ते दिखाई दिए हैं। ये सीन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।सनी देओल फिल्म में एक बार फिर से दुश्मनों को धूल चटाने आने वाले हैं।फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी बेहद ही ख़तरनाक किरदार में दिखाई दिए हैं। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
Follow Us:
ये ढाई किलों हाथ की ताकत पूरा नार्थ देख चुका है अब साउथ की बारी है। सनी देओल के इस Dialogue ने सन सनी मचा दी है। एक्टर जाट बनकर बड़े पर्दे पर आग लगाने आ रहे हैं। गदर 2 के बाग से ही फैंस सनी देओल को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं।
ग़दर का भी बाप निकला जाट !
दरअसल सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफ़िस को हिलाने आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर की नई फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है। इस बार वो हैंड पंप नहीं बल्कि पंखा उखाड़ते दिखाई दिए हैं। ये सीन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।सनी देओल फिल्म में एक बार फिर से दुश्मनों को धूल चटाने आने वाले हैं।
फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी बेहद ही ख़तरनाक किरदार में दिखाई दिए हैं। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। जाट का ख़तरनाक अंदाज़ तो ग़दर के तारा सिंह से भी ज्यादा दमदार लग रहा है। यूं तो कहें की ये जाट तो ग़दर का भी बाप है।
जाट का ट्रेलर देख झूम उठे फैंस !
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।यूट्यूब पर अब तक इस ट्रेलर को 15 मिलियन से ज्यादा views मिल चुके हैं। वहीं ये ट्रेलर पहले नंबर पर ट्रेंड पर भी कर रहा है। जाट के ट्रेलर को फैंस ने भी जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं।एक यूजर ने लिखा - Randeep Hooda Was Killing Yaar Kya Villain Character Hai Bhai And Sunny Paaji Also Rock
वहीं एक और यूजर ने लिखा - क्या बात है सनी पाजी शानदार जबरदस्त छा गए एक्शन सीन और डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त भौकाल बना देगी ऐसे एक्शन सीन दिल दहलादे जय हो
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - भाई साब .......कई दिनो बाद कोइ मस्त ट्रेलर देखा .....मजा आ गया *
वहीं एक और यूजर ने लिखा- Mind blowing……sunny paaji…… ye dhhai kilo ke hath ki power pura north dhekh chuka hai , ab south dhekhega……pure goosebumps
तो देखा आपने लोगों को सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रैलर काफी पसंद आया है। ट्रेलर में रणदीप हुड्डा के किरदार ने भी लोगों को दिल जीत लिया है। वहीं सनी देओल की डायलॉग डिलीवरी के भी लोग फैन हो गए हैं।
विलेन नहीं बनना चाहते थे रणदीप हुड्डा !
बता दें कि फिल्म रणदीप हुड्डा इस फिल्म में विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में वो राणातुंगा के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर में वो विलेन के रोल में फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे ।
दरअसल फिल्म के मेकर्स शुरू से ही विलेन के रोल में रणदीप को कास्ट करना चाहते थे।लेकिन एक्टर को शुरूआत में इस रोल को लेकर हिचकिचाहट थी । क्योंकि ये उनके असल जिदंगी से मेल नहीं खाता था । हालांकि बाद में जब फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने उन्हें फिल्म का नैरेशन दिया तो उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया । रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। अब वो सनी देओल से भिड़ते नज़र आएंगे।
जाट की स्टार कास्ट !
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।
सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैं। यही वजह है की सनी देओल ग़दर 2 के बाद जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रहे हैं।
ग़दर 2 के बाद जाट तोड़ेगी रिकॉर्ड !
बता दें कि 2023 में सनी देओल ग़दर 2 लेकर आए थे । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई फिल्मों को धूल चटा दी थी ।
ग़दर 2 को लेकर जो लोगो में दीवानगी देखने को मिली थी । उसी का नतीजा था जो ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर छा गई थी । अब सनी देओल फिल्म जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रहे हैं। बताते चलें की जाट 10 अप्रेल को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement