अनुपमा में मचा बवाल: ख्याती पर फूटा परिवार का गुस्सा, पराग ने निकाला घर से
अनुपमा सीरियल में आ गया है बड़ा ट्विस्ट! कोठारी परिवार में ख्याती को लेकर मचा हंगामा, पराग ने लगाया गंभीर आरोप और कह दिया घर छोड़ने को। क्या अनुपमा और प्रेम साथ देंगे ख्याती का? जानिए आने वाले एपिसोड का पूरा ड्रामा।
Follow Us:
टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupama)इस हफ्ते फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधे हुए है. इस बार निशाने पर है कोठारी परिवार की बहू ख्याती, जिसके एक के बाद एक पुराने राज़ अब सामने आ रहे हैं. शो में भावनाएं, आरोप और टूटते रिश्ते दर्शकों के दिलों को झकझोर रहे हैं.
मोहित-ख्याती का रिश्ता बना तूफान की वजह
कहानी की शुरुआत होती है मोहित और ख्याती के छुपे रिश्ते के सामने आ जाने से। जैसे ही ये सच सामने आता है, पराग ख्याती पर जमकर गुस्सा निकालता है. परिवार के दूसरे सदस्य भी ख्याती को कठघरे में खड़ा कर देते हैं, लेकिन ये तो बस शुरुआत थी.
प्रेम ने लगाया मां की मौत का आरोप
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी ख्याती और पराग ही नजर आते हैं. वो सभी के सामने बार-बार यही कहता है कि उसकी मां गायत्री की जान इन दोनों की वजह से गई.
जब बात हद से पार हो जाती है, तब अनिल प्रेम को असलियत बताता है. अनिल के मुताबिक, गायत्री मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और उन्होंने खुद अपनी जान ली थी. ख्याती ने कभी उनकी जगह नहीं ली, बल्कि उनका इलाज करवाने की पूरी कोशिश की.
मोहित की एंट्री से फिर बिखरा माहौल
जहां सबकुछ संभलता दिख रहा था, वहां मोहित बीच में आकर फिर सबका ध्यान अपनी तरफ मोड़ लेता है. वो कहता है कि उसे कभी मां जैसा प्यार नहीं मिला. इस पर प्रेम खुद को रोक नहीं पाता और सबके सामने ख्याती से माफी मांग लेता है, वो पराग और आर्यन से भी माफी मांगता है.
बा की एंट्री और नया तूफान
इधर, अनु की रसोई में बा और राघव की टकराहट भी हल्का मोड़ लाती है. लेकिन असली तूफान तब आता है जब मोटी बा कोठारी हाउस में ख्याती पर तंज कसती है. वो कहती है कि ख्याती कभी इस परिवार का हिस्सा बनना ही नहीं चाहती थी और अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है.
प्रेम एक बार फिर सामने आता है और ख्याती के बलिदानों की गवाही देता है. वो कहता है कि अगर ख्याती चाहती तो कोठारी बिजनेस आर्यन के नाम करवा सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो इस परिवार को जोड़ना चाहती थी.
पराग ने किया ख्याती को बेघर
इसके बावजूद पराग गुस्से में ख्याती को घर छोड़ने का फरमान सुना देता है. ख्याती उसके पैरों में गिरकर माफी मांगती है लेकिन पराग का दिल नहीं पिघलता. यही वो पल होता है जब अनुपमा और प्रेम मिलकर ख्याती का साथ देते हैं और परिवार को एक करने की कोशिश करते हैं.
ये एपिसोड न सिर्फ इमोशनल था, बल्कि ये रिश्तों की उलझन और समाज के नजरिए को भी दर्शाता है. अब देखना ये होगा कि क्या अनुपमा ख्याती को इंसाफ दिला पाएगी या फिर परिवार की दरारें और गहरी हो जाएंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें