Advertisement

सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज, फिल्म जाट में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

वहीं इस बीच जाट को लेकर विवाद बढ़ गया है. फिल्म के विवादित सीन को लेकर अब एक्टर्स के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. दअसल पंजाब के जालंधर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ है. क्रिश्चियन समुदाय फिल्म के चर्च वाले सीन को लेकर गुस्से में हैं. हाल ही में क्रिश्चियन समुदाय ने फिल्म के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया था.वहीं अब जालंधर के सदर थाने में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ साथ विनीत कुमार सिंह, डायरेक्टर गोपी चंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही हैं. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस बीच फिल्म को लेकर विवाद बढ़ गया है. फिल्म के एक सीन पर क्रिश्चियन समुदाय  के कुछ लोगों ने विरोध जताया था और फिल्म को बैन करने की मांग की थी. साथ ही फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स के ख़िलाफ़ कानूनी कारवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा था. 

सनी देओल-रणदीप हुड्डा पर FIR दर्ज!
वहीं इस बीच जाट को लेकर विवाद बढ़ गया है. फिल्म के विवादित सीन को लेकर अब एक्टर्स के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. दअसल पंजाब के जालंधर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ है. क्रिश्चियन समुदाय फिल्म के चर्च वाले सीन को लेकर गुस्से में हैं. हाल ही में क्रिश्चियन समुदाय  ने फिल्म के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया था.वहीं अब जालंधर के सदर थाने में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ साथ विनीत कुमार सिंह, डायरेक्टर गोपी चंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.


जाट के किस सीन पर मचा बवाल!

दरअसल जाट के जिस सीन पर बखेड़ा हो गया है, वो एक्टर रणदीप हुड्डा पर फिल्माया गया है. फिल्म में एक सीन है जिसमें रणदीप हुड्डा हाथ में हथियार लिए चर्च में ईसा मसीह के सामने खड़े हैं. वो एकदम उन्हीं की मुद्रा में खड़े हैं. साथ ही चर्च में फाइट सीक्वेंस भी दिखाए गए हैं, जो काफी ख़ून - खराबे वाले हैं. क्रिश्चियन समुदाय का मानना है कि फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर ये सीन्स फिल्म में दिखाए हैं.


क्रिश्चियन समुदाय ने दी थी चेतावनी!

क्रिश्चियन समुदाय  कई दिनों से इस फिल्म का विरोध कर रहा है. उनका कहना है कि इस फ़िल्म के ज़रिए क्रिश्चियन समुदाय की धर्मिक भावनाओं को आहत पहुंची है. इस समुदाय के कई लोगों ने फिल्म जाट को बैन करने की मांग तक की थी. बताया जा रहा है पहले क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने थियेटर्स के बाहर प्रोटेस्ट करने की प्लानिंग की थी, लेकिन पुलिस ने ये प्रदर्शन रुकवा दिए थे.

क्रिश्चियन समुदाय के रिप्रेजेंटेटिव ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को फिल्म पर रोक लगाने का मांग पत्र दिया था और कथित तौर पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने और  एक्टर्स और  मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी . इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने एक्टर रणदीप हुड्डा मुरदाबाद के नारे भी लगाए थे. क्रिश्चियन समुदाय ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वो ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं अब फिल्म के एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो गई है.    

सनी देओल ने किया जाट 2 का ऐलान!
बता दें कि सनी देओल की जाट को फ़िलहाल हिट का तमगा नहीं मिला है. वहीं सनी देओल ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर जाट 2 का पहला पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने ऐलान किया कि अब जाट नए मिशन पर निकलेगा. जाट को लेकर लोगों में ग़ज़ब की दीवानदी देखने को मिल रही है. लोग ट्रक -ट्रेक्टर मे बैठकर इस फिल्म को देखने जा रहे हैं. फिल्म के बज को देखते हुए मेकर्स ने जाट 2 लेकर आने का ऐलान किया है. 

जाट ने अब तक कमाए इतने करोड़!
बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 9 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30 और छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने सबसे कम 3.30 करोड़ की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने आठवें दिन 4 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने आठ दिनों  में 61. 22  करोड़ रुपये कमाए है. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिट होने के लिए अभी काफी कमाई करनी होगी. 

राणातुंगा के किरदार में दिखे रणदीप हुड्डा!
बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा की भी खूब चर्चा हो रही है.  रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है. राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने सभी को डरा दिया है. सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैं. फिल्म में रावण की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी सराह रहे हैं. 

क्या 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी जाट?
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  विनीत कुमार, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं.  फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है. उसे देखकर लग रहा है जाट बॉक्स ऑफ़िस पर जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की जाट को लेकर हो रहे विवाद पर सनी देओल किस तरह से रिएक्ट करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →