Advertisement

Border 2 के रिलीज होते ही सनी देओल ने लगाई ऐसी दहाड़, कूट डाले 200 करोड़, वजह जानकर उड़ेंगे होश

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया है, फिल्म ने रिलीज़ होते ही 200 करोड़ की कमाई कर डाली है, आख़िर कैसे फिल्म ने इतनी रकम बना ली, इसकी वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही हर किसी का दिल जीतना शुरु कर दिया है. ये फिल्म काफी टाइम से चर्चाओं में बनी हुई है और अब इसने रिलीज़ होते ही कमाल किया है, जहां एक तरफ़ ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है, वहीं दूसरी तरफ़ क्रिटिक्स की तरफ़ से भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 

बॉर्डर 2 ने कैसे कमाए 200 करोड़?

बॉर्डर 2 को लेकर एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है, दरअसल फिल्म ने रिलीज़ होते ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है, फिल्म ने ये कमाई थियेटर्स से नहीं बल्कि प्री सेल्स बिजेनस से की है. ट्रेड रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बॉर्डर   2 ने सेटेलाइट राइट्स, डि़जिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स की बेचकर 200 करोड़ की तगड़ी रकम वसूली है. 

हिट होने के लिए कमाने पड़ेंगे इतने करोड़ 

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर 2  का बनाने में  लगभग 275 करोड़ रुपए में खर्चा हुआ है. अगर प्री-सेल्स से हुए बिजनेस की खबर सही है तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले 72%  फीसदी से ज्यादा लागत निकाल चुकी है. फिल्म को बजट की रिकवरी के लिए सिर्फ 75 करोड़ रुपए और कमाने हैं और यह कमाई आसानी से हो सकती है. हालांकि, हिट होने के लिए इस फिल्म को अकेले बॉक्स ऑफिस से 550 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी. देखना ये है कि फिल्म इस आंकड़े को छू पाती है या नहीं. 

एडवांस बुकिंग से कर डाली इतनी कमाई 

बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक़ बॉर्डर 2 की पहले दिन के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. इस टिकटों से फिल्म ने 12. 5 करोड़ की कमाई की है, जबकि ब्लॉक सीट्स के साथ बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग से 17. 5 करोड़ की कमाई कर ली है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने इतनी कमाई की है, तो सोचिए ओपनिंग डे पर बॉर्डर 2 क्या कारनाम करेगी.

इन 6 देशों में बैन हुई ‘बॉर्डर 2’

रिपोर्ट के मुताबिक़ गल्फ देशों में सनी देओल की बॉर्डर 2 रिलीज़ नहीं हुई है. इन 6 देशों में UAE, साउदी अरबिया, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इन देशों में बॉर्डर 2 की रिलीज़ के लिए काफी मशक़्क़त की थी. लेकिन पाकिस्तान  विरोधी कंटेंट होने की वजह से वो फिल्म को इस देशों में रिलीज़ करवापाने में कामयाब नहीं हो सके. इन 6 देशों में बैन लगने की वजह से फिल्म के Overseas कलेक्शन पर बुरा असर पड़ेगा. 

धुरंधर का क्रेज़ कम करेगी ‘बॉर्डर 2’

बॉर्डर 2 ने ब़ॉक्स ऑफ़िस पर अपनी धाक जमाना शुरु कर दिया है. दरअसल काफी दिनों से बॉक्स ऑफ़िस पर धुरंधर का दबदबा बना हुआ है ना ही तो प्रभास की द राजा साब और ना अगस्य नंदा की इक्कीस इसका क्रेज़ कम कर पाई है, लेकिन बॉर्डर 2 के चलते धुरंधर का क्रेज़ ज़रूर कम हो सकता है. 

क़ौन निभा रहा किसका किरदार 

फिल्म के किरदारों की बात करें तो सनी देओल ने कुलदीप सिंह चांदपुरी, वरुण धवन ने कर्नल होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ ने निर्मलजीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी ने नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत का रोल प्ले किया है. वहीं महिला किरदारों में सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और अनन्या सिंह हैं. 

‘बार्डर 2’ सबसे बड़ी वॉर फिल्म 

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बार्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट है. जो की इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी का डायरेक्शन कर चुके हैं.केसरी भी एक वॉर ड्रामा फ़िल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.अब अनुराग सिंह बार्डर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आ गए हैं. इस फ़िल्म को जेपी दत्ता और भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 150 से 250 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी इस फ़िल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है. 

पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी ‘बार्डर 2’?

गदर 2 के बाद से ही डिमांड की जा रही थी की सनी देओल को बार्डर 2 भी लेकर आनी चाहिए.1997 में आई जेपी दत्ता की फ़िल्म बार्डर एक कल्ट फ़िल्म है.  जो दर्शकों को काफ़ी पसंद है.  अब इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट धमाल मचाने को तैयार है. बार्डर 2 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का हाइप बन गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन ये फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →