Advertisement

‘मेरे बाप मत बनिए’ पवन सिंह के साथ खिल्ली उड़ाने पर भड़के खेसारी, अब रवि किशन को दिया तगड़ा जवाब, देखें Video

खेसारी लाल यादव ने रवि किशन और पवन सिंह को उनके पुराने बयान पर घेरा. उन्होंने तीखे प्रहार के साथ शायराना अंदाज में कहा, महफिल तुम्हारी होती है पर चर्चा हमारी होती है.

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी के दो स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच की अदावत तो पुरानी है, लेकिन अब इस लड़ाई में एक्टर और BJP सांसद रवि किशन की भी एंट्री हो गई है. कुछ दिन पहले रवि किशन ने खेसारी लाल पर मजाक-मजाक में कुछ विवादित बातें बोल दी थी. अब खेसारी ने तीखे अंदाज में इसका जवाब दिया है. 

खेसारी लाल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह रवि किशन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उन्होंने रवि किशन की उस बात का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने पवन सिंह के सामने खेसारी का मजाक उड़ाया था. रवि किशन ने खेसारी के लिए कहा था, पहले दोनों गोर (पैर) छूता था, जब नया-नया आया था. फिर बाद में कोहनी तक आ गया, बाद का हम नहीं बोलेंगे.’ रवि किशन की ये बात सुन पवन सुन खूब हंसे थे. इसी पर अब खेसारी ने पलटवार किया है.

खेसारी लाल ने क्या कहा? 

कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान खेसारी लाल ने कहा, ‘एक बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं, बड़े भाई जिनका नाम रवि किशन जी है. वो कहते हैं कि पहले यहां (पैर की ओर इशारा करते हुए) छूता था. अब यहां छूता है (घुटने) बाद का नहीं पता, शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है. यहां तो आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता है और मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है, तो आप बाप मत बनिए. मानता हूं इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए.’

खेसारी लाल ने आगे कहा, ‘एक शब्द बताऊं मैं आप सबको, हमें घेरने की, हमें बदनाम करने की हर रोज तैयारी होती है, महफिल तुम्हारी होती है पर चर्चा हमारी होती है. महफिल उनकी थी, लेकिन पूरी रात बात खेसारी लाल की होती रही. उतना ही बोलो जितना कोई बर्दाश्त कर सके. आप (रवि किशन) आज भी मिलेंगे मैं आपका पैर छुऊंगा. क्योंकि ये मेरे संस्कार में है. आप मुझे कितना भी नीचे गिराना चाहो, लेकिन जिसको जनता ने बनाया है उसको कोई आम इंसान नीचे कर सकता है क्या? 

खेसारी ने एक साथ रवि किशन और पवन सिंह दोनों को जवाब दे दिया. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल ने छपरा सीट से RJD के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. जबकि पवन सिंह को BJP ने अपने स्टार कैंपेनर के तौर पर उतारा था. उस समय रवि किशन, पवन सिंह समेत कई BJP नेताओं ने खेसारी लाल पर निशाना साधा था. हालांकि छपरा सीट से खेसारी चुनाव हार गए थे. कोलकाता इवेंट में खेसारी ने अब अपनी हार पर भी रिएक्शन दिए हैं. 

खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘मैं नौकर रहा हूं, मैं ऐसे ही बड़ा नहीं हुआ हूं. मैं गरीबी को जानता हूं. इस चुनाव में मुझे पता है हारा नहीं था खेसारी, मुझे लोगों का दिल जीतना चाहता था चुनाव महत्व नहीं है. लोगों के दिल में रहता हूं.’

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →