Advertisement

‘सितारे जमीन पर’ मूवी की रिलीज से पहले वायरल हुआ आमिर खान का तुर्की वाला वीडियो, भड़के लोग, बोले- बॉयकॉट करो इसे

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद में तुर्की, पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है, जिसके बाद भारत में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है, वहीं इस बीच आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.. जिसमें वो तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की पत्नी के साथ मुलाक़ात करते दिखाई दिए हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद एक्टर को काफी गहरा सदमा लगा था, अब एक्टर सितारे ज़मीन पर नाम की फिल्म के ज़रिए ज़ोरदार बॉलीवुड में ज़ोरदार वापसी करने की तैयारी में है. 

हाल ही में आमिर की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसे कुछ लोगों से तो खूब तारीफ मिली, लेकिन दूसरी तरफ कई लोगों ने इसे हॉलिवुड फिल्म चैम्पियन की कॉपी बता दिया है. इतना ही नहीं आमिर की इस फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग उठ रही है.

आखिर आमिर खान ने ऐसा क्या कर दिया, जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं, चलिए बताते हैं आपको. 

आमिर के तुर्की वाले वीडियो पर मचा बवाल!

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद में तुर्की पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है, जिसके बाद भारत में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है, वहीं इस बीच आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की पत्नी के साथ मुलाक़ात करते दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल आमिर खान का ये वीडियो साल 2020 का है, उस दौरान एक्टर तुर्की में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान आमिर ने तुर्की  की पहली महिला के साथ मुलाक़ात की थी. जिसके बाद एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब जब आमिर खान  सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं, तब एक बार फिर से एक्टर का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं, साथ ही उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं. 

ट्रोल हो रहे आमिर खान!

अब रोजी नाम की एक एक्स यूजर ने आमिर का तुर्की वाला वीडियो को शेयर करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “याद है जब आमिर खान तुर्की गए थे और तुर्की की प्रथम महिला से मिले थे? तो अब आप जानते हैं कि उनकी नवीनतम फिल्म सितारे ज़मीन पर का क्या किया जाना है”  इसी के साथ उन्होंने बॉयकॉट तुर्की और बॉयकॉट सितारे ज़मीन पर जैसे हैश टैग का भी इस्तेमाल किया है. अब इस यूजर की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि “कृपया उसकी फिल्म देखने मत जाइये”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि गिराओ ज़मीन पर! #BoycottAamirKhan

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “मैं  सलमान खान और  आमिर खान का बहुत बड़ा प्रशंसक था, लेकिन उन्हें हमारे देश के लिए कोई समर्थन नहीं करते देखने के बाद अब उनकी फिल्में नहीं देखूंगा. वे मुस्लिम देशों का समर्थन करते हैं. उन पर भी यही बात लागू होती है. #BoycottSitaareZameenPar”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “इस कचरे को वैसे भी नहीं देखना है..जो देश का नहीं वो किसी का नहीं..अब फिल्म में जो कलेक्शन होगा समय जाओ उतने लोग घटिया सोच वाले ही हैं.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “कृपया प्रचार मत करो, अगर हम चुप रहे तो यह फ्लॉप हो जाएगी.”

ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करना पड़ा था भारी!

कुछ दिनों पहले ही आमिर खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. आमिर खान की टीम ने उनके  प्रोडक्शन हाउस के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था “हमारे सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका हार्दिक आभार. माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद. जय हिंद.”

आमिर खान का देरी से ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करना और अपनी नई फिल्म सितारे ज़मीन की रिलीज़ से पहले इस तरह का पोस्ट करना उन्हें भारी पड़ गया है. अब आमिर का एक हफ्ते बाद इस मामले पर रिएक्ट करना वो भी तब जब उनकी फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ होने वाली है, वो लोगों को खटक कर रहा है, सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इस दिन रिलीज़ होगी सितारे ज़मीन पर!
बात करें आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की तो ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक है. आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया है, लेकिन कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →