Advertisement

‘उनके चेहरे पर एक अलग ही रोशनी है’, CM योगी से मुलाकात कर गदगद हुए बादशाह, बोले- उनकी ताकत सत्ता नहीं, संवेदना है

बादशाह हाल ही में गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं इवेंट से फ्री होने के बादशाह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बादशाह ने मुलाक़ात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे बेहद खास बताया.

रैपर और सिंगर बादशाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बादशाह ने मुलाकात को बेहद खास बताया. 

CM योगी से मिल बादशाह ने की तारीफ़

इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी की तारीफ़ भी की. इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में उन्होंने सीएम योगी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मुलाकात से उन्हें एक अजीब-सी गहरी शांति महसूस हुई.बादशाह ने लिखा, “योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर आज एक शांति महसूस हुई. उनके चेहरे पर एक अलग ही रोशनी है, वो तेज जो शब्दों से नहीं, बल्कि भीतर की स्थिरता से आता है. ”

‘CM योगी की ताकत सत्ता नहीं, संवेदना है’

उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बेहद शांत और सहज स्वभाव का बताया. पोस्ट में बादशाह ने आगे कहा कि योगी जी में जानवरों के प्रति गहरा प्रेम, इंसानों के लिए करुणा और जीवन का एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा, धर्म की रक्षा और लोगों के लिए पूरा समर्पण दिखाई दिया. उन्होंने लिखा, “जो लोग उन्हें दूर से देखते हैं, वो बहुत कुछ नहीं समझ पाते. लेकिन पास से मिलने पर पता चलता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत सत्ता नहीं, बल्कि उनकी संवेदना है.”

गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे बादशाह

बता दें, बादशाह इस साल गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे.  13 जनवरी को बादशाह का लाइव कॉन्सर्ट रहा. बादशाह के अलावा, मुख्य आकर्षण वरुण जैन, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मैथिली ठाकुर समेत अन्य सितारे शामिल हुए. गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया. 

कब तक चलेगा गोरखपुर महोत्सव 

गोरखपुर महोत्सव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर का सबसे बड़ा वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है, जो गोरखपुर की विरासत, आधुनिकता और पर्यटन को बढ़ावा देता है, जहां लोग मनोरंजन, खरीदारी और सांस्कृतिक अनुभव का आनंद उठाते हैं. यह हर साल जनवरी में आयोजित होता है और इस बार 2026 में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चंपा देवी पार्क (रामगढ़ ताल के किनारे) में चल रहा है. 

गोरखपुर महोत्सव में क्या-क्या होता है?

यह महोत्सव कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, व्यापार मेला और स्थानीय उत्पादों का शानदार संगम है. इसमें मेगा ट्रेड फेयर, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, प्रदर्शनी, खाद्य स्टॉल, बच्चों की प्रतियोगिताएं (शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक), महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और लोकल कलाकारों को मंच मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →