Advertisement

“धंधा करवा रही हो क्या?”, टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी के पिता ने कहे थे ऐसे शब्द, सुनकर रह जाएंगे हैरान

टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने पिता से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें अपशब्द कहे थे. जानिए शाइनी के संघर्ष, परिवार के रिश्तों और उनके इमोशनल अनुभव के बारे में

14 May, 2025
( Updated: 14 May, 2025
03:27 AM )
“धंधा करवा रही हो क्या?”, टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी के पिता ने कहे थे ऐसे शब्द, सुनकर रह जाएंगे हैरान
टीवी की दुनिया में अपनी खूबसूरती और सादगी से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने 2013 में सरस्वतीचंद्र से एक्टिंग की शुरुआत की थी. भले ही उनका करियर बहुत ज्यादा चमका नहीं, लेकिन उन्होंने जो काम किया उसमें अपनी खास पहचान जरूर बनाई. वो आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और समय-समय पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू में शाइनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद निजी और भावुक किस्सा शेयर किया , जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ रिश्तों की परेशानी और बचपन के संघर्षों के बारे में बताया.

16 साल की उम्र में संभालीं जिम्मेदारियां

शाइनी बताती हैं कि जब वो छोटी थीं, तभी उनके पिता ने उनकी मां और भाई को छोड़ दिया था. ऐसे में उन्हें बहुत कम उम्र में ही काम करना पड़ा ताकि परिवार का खर्च चल सके. मॉडलिंग और शूट्स शुरू किए, और हर जगह उनकी मां उनका साथ देती थीं.

पिता की कड़वी बातें जो दिल से नहीं निकलतीं

एक इमोशनल मोमेंट शेयर करते हुए शाइनी ने बताया कि एक बार जब वो देर रात शूटिंग से लौटीं, तो उनके पिता ने बेहद गलत शब्द कहे.उन्होंने कहा -
"मैं सिर्फ 16 साल की थी। शूटिंग देर रात 2-3 बजे तक चलती थी। मम्मा मेरे साथ होती थीं, लेकिन जब हम घर लौटे तो पापा ने ये तक नहीं पूछा कि हम ठीक हैं या नहीं। उल्टा बोले – ‘बेटी को रात में बाहर घुमा रही हो, धंधा करवा रही हो क्या?’ ये सुनकर दिल टूट गया था।"
शाइनी ने आगे कहा, "कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनकी कमी हमेशा रह जाती है। आज भी जब कमजोर पड़ती हूं, तो लगता है काश पापा जैसा कोई होता जो मेरा हौसला बढ़ाता।"
2019 में हुआ पिता का निधन, रह गया बस अफसोस

शाइनी के पिता का निधन 2019 में अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ. उन्होंने बताया कि इससे दो साल पहले तक उनकी उनसे कोई बात नहीं हुई थी, और आज इस बात का अफसोस दिल में रह गया है कि शायद कुछ बातें सुलझाई जा सकती थीं.

अभी भी एक्टिव हैं टीवी की दुनिया में

बता दें शाइनी को आखिरी बार टीवी शो पांड्या स्टोर में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक मजबूत किरदार निभाया. ये शो तमिल सीरीज पांडियन स्टोर्स का रीमेक था. इंडस्ट्री में उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है , बस थोड़ा धीमा जरूर है. लेकिन वो आज भी काम कर रही हैं और फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट्स का इंतजार है.

वैसे शाइनी की कहानी हमें ये सिखाती है कि मुश्किल हालात भी इंसान को मजबूत बना देते हैं. जब पिता का साथ नहीं मिला, तब मां उनकी सबसे बड़ी ताकत बनीं और अपने दम पर उन्होंने टीवी की दुनिया में जगह बनाई। ये सफर अभी खत्म नहीं हुआ और शायद सबसे खूबसूरत मुकाम अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें