Advertisement

तलाक की ख़बरों के बीच Bigg Boss 18 में एंट्री करेंगी Urmila Matondkar, Salman लगाएंगे वाट !

सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की उर्मिला मातोंडकर को बिग ब़ॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है। फ़िलहाल इसे लेकर अभी तक उर्मिला की तरफ़ से तो कोई बयान सामने नहीं आया है।लेकिन ख़बरो की माने को उर्मिला को शो में कास्ट करने के लिए मेकर्स एक्ट्रेस से बातचीत कर रहे हैं।अगर उर्मिला शो में आने के लिए रेडी हो जाती हैं तो इससे शो के मेकर्स को काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। उर्मिला के आने से बिग बॉस सीजन 18 की टीआरपी में भी ग़ज़ब का इज़ाफ़ा हो सकता है।

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफ़ी सुर्खियों में बना हुआ है।  6 अक्टूबर को सलमान ख़ान के शो  का आग़ाज़ होने वाला है। कई सारे कंटेस्टेंट सलमान खान के शो के लिए फ़ाइनल हो चुके हैं। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा शो के लिए फ़ाइनल हो गई हैं। वो शो की पहली Confirm कंटेस्टेंट बन गई हैं…निया के अलावा और भी कई हस्तियों के नाम इस शो के लिए सामने आ रहे हैं।वहीं इस बीच कई सेलेब्स के नामों को लेकर क़यास लगाए जा रहे हैं, सुनने में आ रहा है की 90 के टाइम की बेहद ही खूबसुरत और दमदार एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की बिग बॉस सीज़न 18 में नज़र आ सकती है।

बिग बॉस 18 में उर्मिला मातोंडकर की एंट्री ! 


दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की उर्मिला मातोंडकर को बिग ब़ॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है। फ़िलहाल इसे लेकर अभी तक उर्मिला की तरफ़ से तो कोई बयान सामने नहीं आया है।लेकिन ख़बरो  की माने को उर्मिला को शो में कास्ट करने के लिए मेकर्स एक्ट्रेस से बातचीत कर रहे हैं।अगर उर्मिला शो में आने के लिए रेडी हो जाती हैं तो इससे शो के मेकर्स को काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। उर्मिला के आने से बिग बॉस सीजन 18 की टीआरपी में भी ग़ज़ब का इज़ाफ़ा हो सकता है।

शादी के 8 साल बाद तलाक़ ले रहीं उर्मिला मातोंडकर !


बता दें कि उर्मिला बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी काफ़ी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही ऐसी ख़बरें सामने आई थी की उर्मिला का तलाक़ होने वाला है।मीडिया रिपोट्स की माने तो शादी के 8 साल बाद, उर्मिला अपने पति मोहसिन से तलाक़ लेने जा रही हैं।उन्होंने कोर्ट में तलाक़ को लेकर अर्ज़ी दे दी है।हालाँकि इस बारे में भी उर्मिला की तरफ़ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। ऐसे में फिलहाल इस तरह की ख़बरों पर फ़िलहाल मुहर नहीं लगाई जा सकती।

बिग बॉस 18 में नज़र आएंगे ये कंटेस्टेंट !


बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 18 इस बार बिल्कुल अलग होने वाला हैं। इस बार शो की थीम भूत , वर्तमान और भविष्य होने वाली है। इस बार का शो काफ़ी हटकर होने वाला है।सलमान खान के शो का फैंस बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं। निया शर्मा के अलावा शो में अविनाश मिश्रा , शहज़ादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी समेत कई स्टार्स शो में नज़र आने वाले हैं।बिग बॉस 18, 6 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देगा।देखने वाली बात तो अब ये होगी की उर्मिला मातोंडकर सलमान के शो बिग बॉस 18 में नज़र आती हैं या नहीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →