‘वो सब बचपना’ पहले Kangana Ranaut का उड़ाया मजाक,अब Varun Dhawan के बदले तेवर !
बता दें कि ब़ॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है।कंगना के अलावा भी कई एक्टर्स ने इस बात का ख़ुलासा किया है की वो नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं। कंगना तो कई बार नेपोटिज्म का मुद्दा पब्लिक में उठा चुकी हैं।ऐसे में आधे से ज़्यादा बॉलीवुड क्या कंगना से नफ़रत करता है। बता दें कि हाल ही में वरूण धवन ने एक पॉडकास्ट में कंगना को लेकर बात की ।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं, कंगना रनौत अपनी बेबाक़ी के लिए जानी जाती हैं। कई बार एक्ट्रेस बॉलीवुड पर निशाना साध चुकी हैं, सालों पहले कंगना ने बॉलीवुड में nepotism की खोली थी। जिसके बाद इंडस्ट्री में कई लोग कंगना के ख़िलाफ़ हो गए थे । सालों पहले बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने एक इवेंट के दौरान कंगना रनौत का मज़ाक़ उड़ाया था। जिसपर काफ़ी बवाल मचा था । वरूण धवन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था । हालाँकि अब वरूण धवन ने कंगना रनौत की तारीफ़ की है और उन्हें कमाल की एक्ट्रेस बताया है
बता दें कि ब़ॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है।कंगना के अलावा भी कई एक्टर्स ने इस बात का ख़ुलासा किया है की वो नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं। कंगना तो कई बार नेपोटिज्म का मुद्दा पब्लिक में उठा चुकी हैं।ऐसे में आधे से ज़्यादा बॉलीवुड क्या कंगना से नफ़रत करता है।
बता दें कि हाल ही में वरूण धवन ने एक पॉडकास्ट में कंगना को लेकर बात की । इस दौरान वरूण को नेपोटिज्म को लेकर एक इवेंट में कंगना का मज़ाक़ उड़ाने वाले इंसीडेंट की याद दिलाई । दरअसल एक अवॉर्ड फ़ंक्शन में वरूण धवन ने करण जौहर के साथ मस्ती मस्ती में कंगना का मजाक उड़ाया था । साथ ही एक्टर ने इस दौरान कहा था की nepostim Rocks।
अब एक पॉडकास्ट के दौरान वरूण धवन से इसी को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने अपनी उस हरकत को बचपना बताते हुए कहा की - उसके बाद मैं कंगना से कई बार मिला. मेरा उनके साथ बॉन्ड काफी अच्छा है. मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं. वो इतना कमाल का काम करती हैं और मुझे लगता है कि वो हमारे देश से भी बहुत प्यार करती हैं.'उस इवेंट में जो हुआ वो बस बचपना था. नेपोटिज्म रॉक्स वाली लाइन तो मैं बोलना भी नहीं चाहता था लेकिन मुझे जबरदस्ती कहने को कहा गया. आज सोचता हूं तो पछतावा नहीं है लेकिन मुझे उस लाइन को कहने से इनकार करना चाहिए था.
वहीं वरुण ने इस दौरान नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी। उनसे कहा गया कि अगर वरुण के नाम के आगे उनके पिता डेविड धवन का नाम नहीं होता, तो क्या वो फिल्मों में काम कर रहे होते? तो ‘इस सवाल के -वाब में वरूण धवन ने कहा की - फिल्मों का नहीं पता लेकिन अगर किसी के माता-पिता नहीं होते तो हम भी धरती पर पैदा ही नहीं हुए होते. कोई ऐसे चुनकर नहीं आता है, वो भगवान की मर्जी होती है. वो जहां भेजेंगे, हम वहीं जाएंगे.'
तो देखा आपने कभी सबके सामने कंगना रनौत का मज़ाक़ उड़ाने वाले वरूण धवन अब उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। बता दें कि वरूण ने साल साल 2012 में फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर नाम की फ़िल्म से डेब्यू किया था, इस फ़िल्म में वरूण के साथ साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम रोल में नज़र आए थे । करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी । वरूण ने अब तक कई हिट फ़िल्मों में काम किया है। वहीं हाल ही में उनकी फ़िल्म बेबी जॉन रिलीज़ हुई है, जिसमें वो ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आए हैं, हालाँकि वरूण की इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। 180 करोड़ के बजट में बनी ये फ़िल्म अभी तक 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है।
बात करें कंगना रनौत की तो जल्द ही एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने वाली है, इस फ़िल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी । फ़िल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। कंगना की ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर दस्तक देगी। वैसे जिस तरह से वरूण अब कंगना की तारीफ़ कर रहे हैं,उसने सभी को चौंका दिया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement