Advertisement

Akshay की Housefull 5 का आठवें दिन चला ऐसा जादू, दुनियाभर में बजा फिल्म का डंका!

हाउसफुल 5 ना सिर्फ भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दुनिया भर में भी इस फिल्म का डंका बज रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की ये फिल्म 200 करोड़ के क़रीब पहुंच गई है.

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई कर रही है. यूं तो बॉलीवुड में अब तक कई कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं हैं, लेकिन अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने तो धमाल मचा दिया है.

हाउसफुल 5 ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़!

हाउसफुल 5 पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए  24.35 करोड़ का बिज़नेस किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 32. 28 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन फ़िल्म ने 35.10 करोड़ कमाए थे. चौथे दिन फिल्म ने 13.15 करोड़ का कारोबार किया था वहीं पांचवे दिन 11. 70 करोड़, छठे दिन 9.40 करोड़ और  सातवें दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के आठवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने इस दिन 6 करोड़ का बिज़नेस किया है. इसी के साथ फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 140.08 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 

दुनियाभर में बजा हाउसफुल 5 का डंका!


बता दें कि हाउसफुल 5 ना सिर्फ भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दुनिया भर में भी इस फिल्म का डंका बज रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की इस फ़िल्म ने भारत में 152 का Gross कलेक्शन कर लिया है, वहीं ओवरसीज में फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ Worldwide फिल्म ने 8 दिनों में 195 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, एक्टर की ये फिल्म अब 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. 

जानिए कैसी है फिल्म की कहानी? 

फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप से शुरू होती है. जहां एक अरबपति अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर अपनी पूरी संपत्ति 'जॉली' नाम के व्यक्ति को देने की घोषणा करता है. हालांकि, कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब एक नहीं, तीन लोग अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन खुद को जॉली बताते हैं. इस भ्रम के दौरान ही उस अरबपति की हत्या हो जाती है.  इसके बाद फिल्म की स्टोरी में एक रहस्यमय मोड़ आता है. फिर दो पुलिस अधिकारी संजय दत्त और जैकी श्रॉफ इस मर्डर की जांच में जुट जाते हैं. इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको थियेटर्स जाना होगा. 

पब्लिक को कैसी लगी हाउसफुल 5!


हाउसफुल 5 को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से बढ़िया रिएक्शन मिले हैं. फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ सस्पेंस, रोमांच और धमाकेदार ट्विस्ट का तगड़ा कॉम्बिनेशन है. फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी से भरपूर है, वहीं सेकेंड हाफ में सस्पेंस और रोमांच  देखने को मिला है. ये फिल्म आपका मनोरंजन में करने में सफल होगी. 

फिल्म के अंदर दो क्लाइमैक्स हैं. फिल्म में दो वर्जन हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B है. दोनों संस्करण की स्टोरीलाइन एक जैसी है, बस इसके 20-25 मिनट के क्लाइमैक्स में अंतर है. दोनों वर्जन में अलग-अलग किलर है. जिसकी वजह से फिल्म का क्लाइमैक्स भी कमाल का है. कुछ जगहों पर फिल्म थोड़ी स्लो लगती है. लेकिन अक्षय की कॉमिक टाइमिंग फिल्म में जान डाल देती है. 

हाउसफुल 5 की दमदार स्टारकास्ट!


बता दें कि हाउसफुल 5 में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई दी है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में और भी कई स्टार्स देखने को मिले हैं. 

बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का डायरेक्शन कर चुके हैं, वहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को 225 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज़ किया गया है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी कि हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफ़िस पर कितने दिनों तक टिकी रहती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE