Advertisement

‘कश्मीर मत जाना’ पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का बयान हुआ वायरल, फैंस शॉक्ड!

शाहरुख खान का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो कश्मीर के बारे में बात करते दिख रहे हैं. शायद ही लोग जानते होंगे कि कश्मीर से एक्टर का बहुत गहरा रिश्ता है, लेकिन बावजूद इसके वो आजतक कभी वहां नहीं गए. शायद ही दुनिया में कोई जगह होगी जहां शाहरुख खान घुमने ना गए हों, लेकिन वो कभी कश्मीर नहीं गए, आख़िर इसके पीछे की क्या वजह है चलिए बताते हैं आपको.

पहलगाम हमले के बाद से ही बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां इसकी निंदा कर रहे हैं. शाहरुख खान ने इस आतंकी हमले पर दुख जताया था. 

क्यों आजतक कश्मीर घुमने नहीं गए शाहरुख!

वहीं इस बीच शाहरुख खान का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो कश्मीर के बारे में बात करते दिख रहे हैं. शायद ही लोग जानते होंगे कि कश्मीर से एक्टर का बहुत गहरा रिश्ता है, लेकिन बावजूद इसके वो आजतक कभी वहां नहीं गए. शायद ही दुनिया में कोई जगह होगी जहां शाहरुख खान घुमने ना गए हों, लेकिन वो कभी कश्मीर नहीं गए, आख़िर इसके पीछे की क्या वजह है चलिए बताते हैं आपको. 

बता दें कि शाहरुख की दादी कश्मीरी थी. यही वजह है कि एक्टर का वहां से गहरा लगाव है. लेकिन फिर भी शाहरुख ने आजतक कश्मीर नहीं देखा है. इसके पीछे का खुलासा एक्टर ने एक बार ख़ुद 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर किया था. एक्टर ने बताया था कि अपने पिता के एक वादे की वजह से वो आजतक कश्मीर की खूबसूरती नहीं देख पाए. 


‘कश्मीर मेरे बिना मत देखना’

शाहरुख खान ने बताया था कि ‘मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि जिंदगी में तीन जगह जरूर जाना एक इस्तांबुल, रोम और कश्मीर. बाकी दो जगह तुम मेरे बिना भी देख लेना, पर कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं खुद दिखाऊंगा.’

शाहरुख ये भी बताया था कि ये बात उनके दिल में बस गई थी, फिर अचानक उनके पिता का निधन हो गया. इस बात को सालों बीते चुके हैं. लेकिन आजतक भी एक्टर कश्मीर घुमने नहीं गए. हालांकि अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए वो गए होंगे. 

पहलगाम हमले पर क्या बोले शाहरुख?

बता दें कि शाहरुख खान ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था-  पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.

सलमान - आमिर ने क्या कहा? 
बता दें कि शाहरुख के अलावा सलमान और आमिर खान ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए इस मामले पर लिखा कि “कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”

इतना ही नहीं आमिर खान ने भी अपने प्रोडक्शन के एक्स अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा कि “हम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोगों को दुख और पीड़ा हुई. हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

पहलगाम में हुई थी जब तक है जान की शूटिंग!
बॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर रहे यश चोपड़ा भी अपनी फिल्मों में पहलगाम की खूबसूरती को दिखाने से ख़ुद रोक नहीं पाए. उनकी इस फिल्म को भी पहलगाम में शूट किया गया था. फिल्म को बेहद ही ख़ूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया था. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ़ दिखाई दी थीं. वहीं अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया था. साल 2012 में रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी, जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी. 

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही हैं, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE