Advertisement

Abdu Rozik ने किया शादी करने का ऐलान, इस देश की लड़की को बना रहे अपनी दुल्हन

बिग बॉस 16 में नज़र आए ताजिकिस्तान के छोटे भाईजान अब्दु रोजिक इनदिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं….दरअसल हाल ही में अब्दु रोजिक ने सोशल मीडिया के जरीए ये ख़ुद ये बड़ी ख़ुशख़बरी दी है…अब्दू ने जैसे ही शादी को लेकर गुड न्यूज़ शेयर की, सोशल मीडिया पर हर कोई अब्दू को बधाई दे रहे हैं

बिग बॉस 16 में नज़र आए ताजिकिस्तान के छोटे भाईजान अब्दु रोजिक इनदिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।दरअसल हाल ही में अब्दु रोजिक ने सोशल मीडिया के जरीए ये ख़ुद ये बड़ी ख़ुशख़बरी दी है । अब्दू ने जैसे ही शादी को लेकर गुड न्यूज़ शेयर की । सोशल मीडिया पर हर कोई अब्दू को बधाई दे रहे हैं ।

20 साल के अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है । शादी के बारे में बात करते हुए अब्दु ने अपनी होने वाली दुल्हन के लिए जो रिंग ख़रीदी है वो भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है । अब्दु रोजिक ने शादी करने को लेकर वीडियो में कहा की - 'दोस्तो, आपलोगों को पता है कि मैं 20 साल का हूं। मैं कितना सपना देखा था कि मेरी लाइफ में कोई मुझे प्यार और सम्मान करने वाला मिले। ये मेरा सपना था और अब अचानक मुझे वो लड़की मिल गई है, जो मेरी इज्जत करती है, मुझे बहुत प्यार करती है। मुझे पता नहीं कि कैसे कहूं क्योंकि मैं बहुत अधिक एक्साइटेड हूं।'

इस वीडियो को शेयर करते हुए अब्दू रोजिक ने एक पोस्ट भी लिखा है । जिसके जरीए उन्होंने बताया है की वो 7 जुलाई को शादी करने जा रहें हैं । अब्दु ने अपनी पोस्ट में लिखा - मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा कि मुझे इतना प्यार और मेरा इतना सम्मान करने वाला जीवनसाथी मुझे मिलेगी। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें। मैं कितना खुश हूं इसे आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

अब अब्दु के इस पोस्ट पर फैंस के साथ जानी मानी हस्तियाँ भी इस पर रिएक्ट कर रही हैं । A.Rhaman  ने अब्दु को बधाई देते हुए लिखा - "Amazing news Brother ….may your happiness last for ever God bless!" वहीं Rajiv Adatia ने लिखा - "Congratulations Bro."

इसके अलावा एक और user ने लिखा - "ongratulations brother who is the lucky girl." वहीं एक और user ने लिखा - "You deserve all the happiness in the world Abdu. From where you came from to where you are now you have never given up on life. Whoever you marry they will be so happy to have you as her husband." इतना ही नहीं jad Hadid ने लिखा  - "I’m sooooo happy for you my crazy little brother! Can’t wait to celebrate you Habibi, god bless you and grant you all that you ever wished for."

तो देखा आपने हर कोई अब्दु को लेकर काफी खूश नज़र आ रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है । बताया जा रहा है की अब्दु शारजाह की अमीरात लड़की अमीरा से शादी करने जा रहे हैं । मीडिया रिपोट्स की माने तो अब्दु दुबई में ही शादी करने वाले है । सुनने में आ रहा है की फ़रवरी में  अब्दु ने दुबई मॉल में सिप्रियानी डॉल्सी में अपनी होने वाली दुल्हन से मुलाक़ात की थी । मुलाक़ात के बाद से ही कहा जा रहा है की अब्दु अमीरात लड़की को डेट कर रहे हैं और अब 7 जुलाई को दुबई में वो शादी करेंगे । बात करें अब्दु रोजिक की तो उन्हें भारत में सबसे ज़्यादा पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस से मिली थी ।

बिग बॉस के सीज़न 16 में अब्दु ने धमाकेदार एंट्री की थी । अब्दु रोजिक को शो में काफ़ी ज़्यादा पसंद किया गया था । शो में  साजिद खान, शिव ठाकरे और Nimrit kaur के साथ उनकी बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी देखने को मिली थी । अब्दु की शादी की ख़बर ने हर किसी को चौंका दिया है । देखने वाली बात तो अब ये होगी की अब्दु अपनी शादी में बिग बॉस वाले दोस्त और शो के होस्ट सलमान खान को बुलाते हैं या नहीं । वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है । हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE