Advertisement

सावन में किया यह एक उपाय चमका सकता है आपकी किस्मत

11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू होने जा रहा है, इस महीने में पूजा-व्रत करने का भी बहुत महत्व होता है, कहते हैं इन दिनों किया व्रत आपके बंद भाग्य के दरवाजे भी खोल देता है, इन दिनों की पूजा आपको शिवजी जैसा वर दिलाने में मदद कर सकती है और साथ ही इन दिनों कुछ उपायों को करके आप अपने जीवन की परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं.

Created By: NMF News
02 Jun, 2025
( Updated: 03 Jun, 2025
07:49 PM )
सावन में किया यह एक उपाय चमका सकता है आपकी किस्मत

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना बेहद ही खास होता है, शिव भक्तों के लिए तो ये महीना बहुत ही शुभ होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव सावन में धरती पर अवतरित हुए थे, इसलिए सभी भक्त इस दौरान भगवान शिव की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं. वहीं आज हम आपको आने वाले सावन के बारे में हर जानकारी देंगे, साथ ही ये भी बताएंगे कि आप किस तरह बस 1 उपाय को करके अपनी किस्मत को चमका सकते हैं, तो जानने के लिए बने रहें हमारे साथ और देखिए इस पर हमारी खास रिपोर्ट.

भगवान शिव, सावन का महीना और शिव पूजा
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 11 जुलाई रात 2:06 बजे से शुरू होगा साथ ही इसका समापन 9 अगस्त को होगा. वहीं आपको बता दें कि सावन का ये पावन महीना भगवान शिव की भक्ति और साधना के लिए सबसे उत्तम माना जाता है, इस माह में व्रत रखने का भी बहुत महत्व होता है. जी हां अगर आप सावन के सोमवार का व्रत करते हैं तो ऐसी मान्यता है कि महादेव जैसा पति आपको मिलता है, अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये भी जानिए, एक कथा के अनुसार जब माता सती ने आत्मदाह किया था. तब उन्होंने महादेव से संकल्प लिया था कि हर जन्म में मुझे महादेव ही मेरे पति के रूप में मिले, ऐसा कहा जाता है कि उसके बाद उन्होंने माता पार्वती के रूप में जन्म लिया और सावन के महीने में कठोर तप और व्रत करके भगवान शिव को अपने पति के रूप में फिर से पा लिया इसलिए कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने से भगवान शिव जैसा पति मिलता है और इसी कारण से अविवाहित लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए इस सावन में इस व्रत को रखती हैं.


सावन के सोमवार की तारीख़ें कौन-कौन सी हैं 
इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है, सावनका दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है, सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को है  वही
सावन का चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है.
तो इन दिनों आप भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए और शिव जैसे पति को पाने के लिए व्रत कर सकते हैं सावन में सोमवार के दिन व्रत रखने से पहले ये बातें ज़रूर ध्यान में रखें. सावन के व्रत में सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें, साफ सुथरे कपड़े पहनकर घर के मंदिर में दिया जलाकर, पास ही के शिव मंदिर में जाएं और फिर दिया और धूप जलाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध, दही, शहद और फल अर्पित करें, इसके बाद आप “ऊँ नम: शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप कर नंदी के कान में अपनी मुराद कह दें. साथ ही एक बात ध्यान में रखें कि मंदिर से निकलते वक्त भगवान को पीठ दिखाकर न निकलें. इसके अलावा आप इस दिन कुछ उपायों को भी कर सकते है. 

सावन में किन उपायों से चमकेगी किस्मत ?

अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं और चाहते हैं कि महादेव आपकी हर इच्छा की पूर्ति करें तो सावन में पड़ने वाले इन सोमवारों पर इन उपायों को ज़रूर करें.
सावन में आप शिवलिंग पर कच्चा दूध, बेलपत्र, शहद, काले तिल, जौ और धतूरा ज़रूर चढ़ाएं, ऐसा करने से शिव जी जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.
अगर आप पैसे की चाहत रखते हैं तो सावन के महीने में किसी भी रात आप शिवलिंग के पास घी का दीपक ज़रूर जलाएं और दीपक जलाने के बाद गन्ने के रस से अभिषेक ज़रूर करें.
अगर आप बढ़ते कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सावन में सुबह-सुबह शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर ज़रूर चढ़ाएं. इसके अलावा अगर आप किसी बात से बेहद परेशान हैं तो जल में काले तिल के साथ शहद मिलाकर ज़रूर चढ़ाएं.
वहीं आप कार्य क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं. तो सावन में रोजाना 21 बेलपत्र पर चंदन से “ऊँ नम: शिवाय” लिखकर शिवलिंग पर ज़रूर चढ़ाएं इससे बेशक आपको आपके कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
इसलिए सावन के महत्व को समझें और अपने जीवन की परेशानियों को खत्म करें.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें