क्या Delhi माँगे Yogi जैसा CM ? Maha Kumbh से बड़ी भविष्यवाणी
राजों के राज तीर्थ राज प्रयागराज में महाकुंभ की झलक धरती से ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष से भी देखने को मिल रही है। ऐसे में सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग करोड़ों की संख्या में महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। ऐसे ही महाकुंभ में आए कुछ लोगों ने योगी की तो जमकर तारीफ कि लेकिन केजरीवाल को जमकर फटकार लगाई। इसके लपेटे में अखिलेश यादव भी आए। देखिए, आखिर क्या है पूरा मामला, सिर्फ धर्म ज्ञान की खास रिपोर्ट में।