Advertisement

Baba Venga Predictions 2026: दुनिया पर आएगा घोर संकट! बाबा वेंगा कि ये थी 2026 को लेकर भयंकर भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने साल 2026 को मानव इतिहास का सबसे ख़तरनाक साल भी बताया था, तो चलिए उनकी 4 सबसे डरावनी भविष्यवाणियों को विस्तार से समझते हैं, जिन्हें लेकर लोग बहुत ही ज्यादा डरे हुए हैं.

Baba Venga Predictions 2026: दुनिया पर आएगा घोर संकट! बाबा वेंगा कि ये थी 2026 को लेकर भयंकर भविष्यवाणियां

दुनिया में इस वक्त अशांत माहौल फैला हुआ है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में  जो फ़िलहाल हालात हैं, वो यही संकेत दे रहे हैं कि वैश्विक राजनीति किसी भी समय बड़ा मोड़ ले सकती है. 

इस अशांत माहौल के बीच बुल्गारिया की फेमस भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, दरअसल बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय के साथ लोगों के सामने सच साबित होती नज़र आ रही हैं. कहा जाता है कि भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की पहले भी कई भविष्यवाणियां सही निकली हैं, दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने साल 2026 को मानव इतिहास का सबसे ख़तरनाक साल भी बताया था, तो चलिए उनकी 4 सबसे डरावनी भविष्यवाणियों को विस्तार से समझते हैं, जिन्हें लेकर लोग बहुत ही ज्यादा डरे हुए हैं. 

तीसरा विश्व युद्ध

बाबा वेंगा की सबसे भयानक भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर है. उनके अनुसार विश्व के पूर्वी देशों से एक बड़ा युद्ध शुरु होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिमी देशों तक फैल जाएगा. दावा किया जा रहा है कि ये संघर्ष मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से शुरु हो सकता है, बताया तो ये भी गया है कि आगे चलकर इसमें रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश सीधे आमने-सामने आ सकते हैं. इस युद्ध का सबसे बड़ा नुक़सान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि में बदल सकता है, जबकि रुस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है. आज जब दुनिया पहले से ही कई युद्धों और राजनीतिक टकरावों से घिरी हुई है, तो लोग इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देखने लगे हैं. 

नेचर आपदा और आर्थिक तबाही

बाबा वेंगा की 2026 को लेकर दूसरी भविष्यवाणी प्रकृति और अर्थव्यवस्था से संबंधित थी. उनके अनुसार, इस साल दुनिया के कई हिस्सों में बड़े भूकंप आएंगे, ज्वालामुखी फटेंगे, अत्यधिक गर्मी, बाढ़ तथा तूफानों जैसे बदलाव मौसम में देखने को मिलेंगे. ऐसा भी दावा किया गया है कि पृथ्वी के क़रीब 7 से 8 प्रतिशत हिस्से में भारी तबाही मच सकती है. इतना ही नहीं बाबा वेंगा ने एक बड़े आर्थिक पतन की भविष्यवाणी भी की थी. माना जा रहा है कि इस दौरान डिजिटल करेंसी पर असर पड़ेगा, बैंकिंग सिस्टम कमजोर होगा, वैश्विक मंदी आएगी और लाखों लोग बेरोजगारी की चपेट में आ सकते हैं. मौजूदा समय में जब दुनिया पहले से महंगाई औक आर्थिक अस्थिरता से जूझ रही है तो बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी लोगों को और डरा रही है. 


आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि AI को लेकर भी बाबा वेंगा ने बेहद ही गंभीर चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि 2026 में AI इंसानों पर हावी होने लगेगा और धीरे-धीरे फैसले लेने की शक्ति मशीनों के हाथ में चली जाएगी. दावा तो ये भी कहा जा रहा है कि रोबोट और AI सिस्टम कई अहम निर्णय लेने लगेंगे, जिससे इंसानों की नौकरियां तेजी से ख़त्म होंगी. इसके साथ ही निजी जीवन पर निगरानी बढ़ेगी और इंसान अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पूरी तरह AI पर निर्भर हो जाएगा. 

एलियन

बाबा वेंगा की सबसे ख़तरनाक भविष्यवाणी एलियन से जुड़ी मानी जा रही है. उन्होंने कहा था कि एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. पहली बार इंसानों का किसी दूसरी सभ्यता से सीधा संपर्क होगा.कुछ लोग इस भविष्यवाणी को हाल ही में सामने आई उन खबरों से जोड़ रहे हैं. जिनमें दावा किया गया कि वैज्ञानिकों ने चिली के पास एक रहस्यमयी वस्तु देखी है, जो बेहद तेज रफ़्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें

हालांकि वैज्ञानिक इसे लेकर अभी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें