वाराणसी: होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 महिलाएं समेत 17 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री और दवाएं बरामद

चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञा नगर कॉलोनी के एसएस पैलेस होटल में देह व्यापार का एसओजी-2 ने सोमवार देर शाम भंड़ाफोड़ किया. होटल मैनेजर, भवन मालिक, 9 युवतियां समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके से आपत्तिजनक सामग्री, दवाएं और 81500 रुपये नकद और क्यूआर कोड मिले.

Author
09 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:10 PM )
वाराणसी: होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 महिलाएं समेत 17 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री और दवाएं बरामद

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एसओजी-2 की टीम ने हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञा नगर कॉलोनी स्थित एसएस पैलेस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने होटल मैनेजर और भवन मालिक समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, दवाएं, 81,500 रुपये नकद और क्यूआर कोड बरामद किए. एसओजी-2 ने चितईपुर थाना क्षेत्र में यह चौथा बड़ा खुलासा किया है.

9 महिलाएं सहित 17 गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मकान मालिक राकेश मिश्रा (निवासी-इंदिरा नगर), होटल मैनेजर दिनेश चौहान (चंदौली, सैयदराजा खास), संचालक अभिषेक सिंह (चकिया, चंदौली), नितिन केसरवानी (नेवादा, कौशांबी), अंकित चौहान (मिर्जापुर, थाना कोतवाली), सिद्धार्थ सिंह (भक्तिनगर, पांडेयपुर), दीपक कुमार (रूदौली, फैजाबाद), रोहित कुमार (सुहवल, गाजीपुर) और रामआशीष कुमार (फतेहपुर, गया, बिहार) शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और शहर की 9 महिलाएं भी गिरफ्तार हुई हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसओजी-2 प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एसएस पैलेस होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. छानबीन में पाया गया कि होटल में पहले ग्राहकों की पूरी जांच-परख की जाती थी, उसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलता था. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और फॉरेंसिक साक्ष्य भी सुरक्षित कर लिए हैं.

पिछले कुछ दिनों में ये चौथा मामला सामने आया

चितईपुर क्षेत्र में हाल के महीनों में यह चौथा मामला है, जब एसओजी-2 ने देह व्यापार का खुलासा किया है. लगातार हो रही कार्रवाई से लोगों का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है. स्थानीय लोग अब अनैतिक कार्यों की सूचनाएं खुद पुलिस को दे रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचनादाताओं का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें