‘मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला किया, 7 टांके लगे…’ पति ने अपनी पत्नी के खौफनाक कारनामे का किया पर्दाफाश, सकते में आ गई पुलिस

बिजनौर में एक पति ने अपनी ही नई-नवेली दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. उसने कहा पत्नी सुहागरात के समय से ही उसके साथ गंदा बर्ताव करती है. उसने ये भी बताया कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान बीवी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया.

Author
22 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:05 PM )
‘मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला किया, 7 टांके लगे…’ पति ने अपनी पत्नी के खौफनाक कारनामे का किया पर्दाफाश, सकते में आ गई पुलिस
Representational Image

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक आजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक पति ने अपनी ही नई-नवेली पत्नी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है. उसने कहा- सुहागरात से लेकर अब तक पत्नी ने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए. प्यार की बात करो तो बहाना लगा देती है. जब एक बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो पत्नी ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मुझे 7 टांके लगवाने पड़े. पति की बातें सुन पुलिस भी हैरान रह गई.

पति ने बताई आपबीती

ये पूरा मामला बिजनौर के मंडावर थाने का है. जहां शिमला कला गांव के रहने वाले चांद वीर सिंह उर्फ चांद ने अपनी पत्नी तनु पर आरोप लगाते हुए मंडावर थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया. इसमें उसने बताया- मेरी शादी 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट कोतवाली देहात इलाके की तनु से हुई थी. शुरू से ही मेरी पत्नी तनु मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने में आनाकानी करती थी. जब भी मैं उसके साथ प्यार करने की बात करता, तो वह कुछ न कुछ काम करने का बहाना बना कर कमरे से चली जाती थी. अक्सर वह फोन पर किसी से बातें करने में लगी रहती, मेरे आते ही वह फोन काट देती थी.

पति ने आगे ये भी बताया कि 20 अगस्त को शाम छह बजे जब मैंने तनु से शारीरिक संबंध बनाने चाहे तो इससे वो नाराज हो गई. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे प्राइवेट पार्ट दो जगह से कट गया. मेरे रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पिता और घर के अन्य सदस्य आ गए. फिर लहुलुहान हालत में मुझे अस्पताल लेकर पहुंचे. डाक्टर ने सात टांके मेरे प्राइवेट पार्ट पर लगा कर मेरी जान बचाई है.

पत्नी ने पति पर भी लगा दिए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें

मंडावर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज ने बताया- चांदवीर सिंह की पत्नी तनु ने भी उस पर आरोप लगाया हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसकी नई-नई शादी हुई है. जब भी वो अपने मायके फोन पर बात करती तो उसका पति चांदवीर उस पर किसी अन्य लड़के से बात करने का शक करता था. साथ ही रोज जोर जबरजस्ती करके संबंध बनाता था, जिससे उसे काफी दर्द और परेशानी हो रही थी. इसलिए उसने गुस्से में उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला.
हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी तनु को गिरफ्तार कर लिया है. इधर गांव में नई नवेली दुल्हन के इस खौफनाक कारनामे से सनसनी फैल गई हैं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें