Advertisement

E-Abkari App: घर बैठे मिलेगी आपकी पसंदीदा शराब, जानिए स्टॉक से लेकर दुकान के लोकेशन तक सब कुछ एक क्लिक में

E-Abkari App: दिल्ली आबकारी विभाग ने E-Abkari नाम का एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे बाकी मोबाइल ऐप, लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह शराब से जुड़ी कई जरूरी जानकारी एक ही जगह दिखा देता है.

18 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:28 AM )
E-Abkari App: घर बैठे मिलेगी आपकी पसंदीदा शराब, जानिए स्टॉक से लेकर दुकान के लोकेशन तक सब कुछ एक क्लिक में
Image Source: Social Media

E-Abkari App: अक्सर ऐसा होता है कि हमें अपनी पसंद की शराब की बोतल ढूंढ़ने के लिए एक दुकान से दूसरी और फिर दूसरी से तीसरी दुकान तक जाना पड़ जाता है. कई बार इतना घूमने के बाद भी हमें मनचाहा ब्रैंड नहीं मिलता, जिससे समय भी खराब होता है और परेशानी भी बढ़ती है. लेकिन अब दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए यह झंझट काफी हद तक खत्म होने वाली है, क्योंकि दिल्ली आबकारी विभाग ने E-Abkari नाम का एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे बाकी मोबाइल ऐप, लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह शराब से जुड़ी कई जरूरी जानकारी एक ही जगह दिखा देता है. फिलहाल यह ऐप ट्रायल मोड में है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इसे आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं......

E-Abkari ऐप में क्या-क्या मिलेगा?

इस ऐप को खासतौर पर इस तरह बनाया गया है कि यह यूजर्स को यह बताता है कि कौन-सी दुकान पर कौन-सा शराब का ब्रैंड उपलब्ध है, वहां कितना स्टॉक बचा है, और वह दुकान किस लोकेशन पर है. मतलब अब अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं कि किस दुकान पर आपकी पसंद की बोतल मिलेगी. ऐप पर उपलब्ध जानकारी देखकर आप सीधे उसी दुकान पर जा सकते हैं जहां आपका ब्रैंड उपलब्ध हो. इससे ना सिर्फ समय बचेगा, बल्कि इधर-उधर भटकने की परेशानी भी खत्म हो जाएगी.

दिल्ली आबकारी विभाग ने बताया कि लोगों से अक्सर मिलावटी शराब, दुकानों में ओवरचार्जिंग, और स्टॉक की गलत जानकारी की शिकायतें मिलती थीं. इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए यह ऐप बड़ा मददगार साबित होगा. इतना ही नहीं, ऐप पर ही आपको शिकायत दर्ज करने का विकल्प भी मिलेगा, जिससे लोग सीधे विभाग तक अपनी समस्या पहुंचा सकते हैं.

ऐप को इस्तेमाल कैसे करें?

E-Abkari ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है. सबसे पहले आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. ऐप खोलते ही आपको पांच तरह के विकल्प दिखाई देंगे. लेकिन अगर आप अपनी पसंद के ब्रैंड के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आपको ‘वेंड वाइज स्टॉक’ वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा.

जैसे ही आप इस ऑप्शन को चुनते हैं, ऐप आपसे तीन जरूरी जानकारी पूछता है.

पहला -  आप किस कॉर्पोरेशन की दुकान देखना चाहते हैं.
दूसरा - उस कॉर्पोरेशन की कौन-सी दुकान चुननी है.
तीसरा - आप किस शराब के ब्रैंड की जानकारी चाहते हैं.

इन तीनों सवालों के जवाब देने पर ऐप आपको तुरंत दिखा देता है कि उस दुकान पर आपके चुने हुए ब्रैंड की बोतल उपलब्ध है या नहीं. अगर है, तो कितना स्टॉक है और दुकान का लोकेशन क्या है. इस तरह यह ऐप आपकी शराब की खरीदारी को पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक बना देता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें