Advertisement

झीलों की ठंडी-ठंडी हवा, झरनों की फुहार और हरियाली का नजारा... मानसून में राजस्थान का यह शहर बन जाता है 'स्वर्ग', एक बार जरूर जाएं!

राजस्थान का यह शहर मानसून में सचमुच जन्नत बन जाता है. झीलों, झरनों और हरियाली का संगम इसे बाकी डेस्टिनेशन से खास बनाता है.

राजस्थान को लोग अक्सर रेगिस्तानी राज्य के तौर पर जानते हैं, लेकिन यहां कई ऐसे शहर हैं जो अपनी खूबसूरती और नेचुरल नजारों के लिए मशहूर हैं. उन्हीं में से एक है यह शहर, जहां मानसून के दौरान झीलों, झरनों और हरियाली का अनोखा संगम देखने को मिलता है. बारिश की हल्की-हल्की फुहारों और प्राकृतिक दृश्यों की वजह से यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती. 

मानसून में क्यों है खास यह शहर

  • मानसून शुरू होते ही यहां की झीलें और झरने भर जाते हैं.
  • आस-पास की पहाड़ियां हरी चादर ओढ़ लेती हैं
  • झरनों से गिरता पानी और उसमें बनती इंद्रधनुषी रोशनी देखने लायक होती है.
  • टूरिस्ट यहां मानसून के मौसम में ट्रेकिंग, बोटिंग और पिकनिक का मज़ा लेने आते हैं.

झीलों और झरनों का जादू

  • यह शहर अपनी झीलों और प्राकृतिक झरनों के लिए खास पहचान रखता है.
  • झीलों का शांत पानी यहां की सुंदरता को और बढ़ा देता है.
  • कई झरने मानसून में पूरे शबाब पर आ जाते हैं.
  • पर्यटक यहां बैठकर नेचर फोटोग्राफी और रिलैक्सिंग टाइम बिताना पसंद करते हैं. 

हरियाली का स्वर्ग

  • बरसात की बूंदें जैसे ही धरती को छूती हैं, वैसे ही यह शहर हरियाली से भर उठता है.
  • पहाड़ियों पर चढ़ी हरियाली आंखों को सुकून देती है.
  • छोटे-छोटे रास्तों पर हर तरफ हरियाली देखने को मिलती है.
  • स्थानीय लोग भी मानसून में यहां त्योहारों और मेलों का आयोजन करते हैं, जिससे यह जगह और भी रौनकदार हो जाती है.

कैसे पहुंचें और क्या करें

यहां सड़क और रेल दोनों से आसानी से पहुंचा जा सकता है. मानसून में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, झील किनारे बोटिंग, झरनों के पास पिकनिक और पहाड़ियों पर ट्रेकिंग. स्थानीय फूड का स्वाद भी यहां आने वाले पर्यटकों को खूब भाता है.

मानसून में राजस्थान का यह शहर घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. झीलों की खूबसूरती, झरनों की गूंज और चारों ओर फैली हरियाली मिलकर इसे अनोखा बना देते हैं. अगर आप बरसात के मौसम में कहीं सुकून और नेचर के बीच वक्त बितानाचाहते हैं, तो यह जगह आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →