सेल्फ-ड्राइविंग पर बड़ा बदलाव, एलन मस्क के फैसले से Tesla यूजर्स की बढ़ी टेंशन
Tesla: अब ग्राहक इसे हमेशा के लिए खरीद नहीं पाएंगे. इसके बाद जो भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहेगा, उसे हर महीने सब्सक्रिप्शन का पैसा देना होगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब FSD की सेफ्टी को लेकर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं और टेस्ला पर लगातार नजर रखी जा रही है.
Follow Us:
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने तय किया है कि फरवरी 2026 के बाद Tesla Full Self-Driving (FSD) सॉफ्टवेयर को एक बार में खरीदने का ऑप्शन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. यानी अब ग्राहक इसे हमेशा के लिए खरीद नहीं पाएंगे. इसके बाद जो भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहेगा, उसे हर महीने सब्सक्रिप्शन का पैसा देना होगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब FSD की सेफ्टी को लेकर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं और टेस्ला पर लगातार नजर रखी जा रही है.
अब कैसे मिलेगा Tesla Full Self-Driving सॉफ्टवेयर?
एलन मस्क ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बदलाव की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2026 के बाद टेस्ला FSD को अलग से बेचने का विकल्प हटा देगी. अभी तक अमेरिका में ग्राहक इसे एकमुश्त 8,000 डॉलर में खरीद सकते थे या फिर 99 डॉलर प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन पर ले सकते थे.
लेकिन नए नियम लागू होने के बाद अब सिर्फ मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल ही रहेगा. इसका साफ मतलब है कि अगर आप हर महीने पैसे देंगे, तभी आपकी कार में यह फीचर चालू रहेगा. जैसे ही सब्सक्रिप्शन बंद होगा, FSD भी काम करना बंद कर देगा.
आखिर Tesla FSD करता क्या है?
नाम सुनकर ऐसा लगता है कि यह सिस्टम कार को पूरी तरह अपने आप चला सकता है, लेकिन असलियत थोड़ी अलग है. टेस्ला खुद मानती है कि Full Self-Driving पूरी तरह ऑटोमैटिक सिस्टम नहीं है. इसमें ड्राइवर का हर समय अलर्ट रहना बेहद जरूरी होता है.
यह सॉफ्टवेयर कार को लेन बदलने, शहर के ट्रैफिक में चलने, ट्रैफिक लाइट पहचानने और स्टॉप साइन पर रुकने जैसे कामों में मदद करता है. हालांकि ड्राइवर को स्टीयरिंग पर हाथ और सड़क पर नजर बनाए रखनी होती है. वहीं टेस्ला का Autopilot फीचर मुख्य रूप से हाईवे पर ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
सुरक्षा को लेकर क्यों बढ़ी चिंता?
टेस्ला का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है, जब FSD की सुरक्षा को लेकर जांच तेज हो गई है. अमेरिका की सड़क सुरक्षा एजेंसी NHTSA ने पिछले साल करीब 28.8 लाख टेस्ला गाड़ियों की जांच शुरू की थी. यह जांच कई सड़क हादसों और 50 से ज्यादा शिकायतों के बाद की गई, जिनमें आरोप लगाए गए कि FSD सिस्टम कई बार सही तरीके से काम नहीं करता.
लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद टेस्ला ने अब अपने सिस्टम के नाम में ‘Supervised’ शब्द जोड़ दिया है. इसका मतलब साफ है कि यह टेक्नोलॉजी ड्राइवर की जगह नहीं ले सकती और इंसानी निगरानी जरूरी है.
फैक्ट्री में बिना ड्राइवर चल रही हैं Tesla कारें
हालांकि आम सड़कों पर FSD को लेकर सवाल बने हुए हैं, लेकिन टेस्ला अपनी फैक्ट्रियों में बिना निगरानी वाले FSD का सीमित इस्तेमाल कर रही है. यहां कारें खुद ही असेंबली लाइन से निकलकर डिलीवरी एरिया तक पहुंच जाती हैं. कंपनी इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी का हिस्सा मानती है, लेकिन आम ग्राहकों के लिए अभी पूरी तरह ऑटोमैटिक ड्राइविंग का सपना पूरा नहीं हुआ है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement